इस समय बारिश का मौसम चल रहा है और ग्रामीणों इलाको में देखा जाए तो विकास नाम की चीज नजर नहीं आ रही है, कहीं नाला नहीं बना है,तो कहीं नालीं का पानी सड़क पर उतर आया है| ऐसा ही हाल है ललितपुर जिले के ब्लॉक बिरधा, गांव पाली का जहां एक पुलिया टूटने की तस्वीर सामने आई है, इस पुलिया को टूटे लगभग 10 साल हो गये है, लेकिन यहाँ नाला नहीं बना है|
ग्रामीणों का आरोप है
ये पुलिया टूटने के वजह से हम सभी गाँव वालो को बहुत ही परेशानी आती है क्यूंकि जब से यहाँ पुलिया टुटी है तो गाँव में पानी भर जाता है ज्यादातर बारिश के समय में हम लोग इस रास्ते से निकल नहीं पाते है, इतना ही नहीं यहाँ तक की बरसात में हमारे घरों में पानी भर जाता है| पाली गांव का पूरा पानी इसी नाला से निकलता है और हम लोग कई साल से देखते आ रहे हैं| इस मामले कि शिकायत कई बार हमने अधिकारियों से की है पर कोई सुनवाई नहीं है हर साल दरखास लगाते हैं कहीं तहसील दिवस में कहीं एसडीएम के यहां कहीं डीएम और सिंचाई विभाग पर कहीं से सुनवाई नहीं हुई|
https://www.facebook.com/khabarlahariya/videos/993809784424693/
इस गाँव में लगभग 500 परिवार ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा परेशान हैं हम लोग नीचे बैठ नहीं सकते पूरे मकानों में पानी भर जाता है, तो अनाज खराब हो जाता है और तालाब में बह जाता है हम लोग चाहते हैं कि इस नाला की मरम्मत हो जाए, जिससे हम लोग को आसानी हो जाएगी|
इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राम कुमार चौरसिया का कहना है
हमने इस पुलिया के बारे में कई बार प्रयास किया है और कई बार इसके बारे में प्रस्ताव डाला पर अधिकारियों ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है जब ऊपर से बजट आ जाएगा तो हम काम चालू करवा देंगे अभी यह नहीं बता सकते कि कितना समय लगेगा,बजट आने की देरी है हम खुद चाहते हैं कि लोग परेशान हो रहे हैं और लोगों के घरों में पानी भर रहा है,तो इसका जल्द से जल्द समधान हो जाए