खबर लहरिया Blog चित्रकूट: सफाई अभियान के लिए चलाई गई योजना बंद, फिर जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर

चित्रकूट: सफाई अभियान के लिए चलाई गई योजना बंद, फिर जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव छिवलहा गाँव में श्याम प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना चलाई गयी थी। जिसके तहत गाँव की साफ़-सफाई और महिलाओं को रोज़गार दिया गया था। लेकिन अब यह योजना बंद हो गयी है। 2018 -19 में श्याम प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत हुई गाँव की साफ-सफाई और मिला महिलाओं को रोज़गार। लोगों की यही मांग है कि योजना फिर से शुरू की जाए।

योजना के तहत गाँव में कूड़ेदान रखे गए थे ताकि लोग घर का कचड़ा उसमें ही डालें। महिलाओं को रिक्शा दिया गया था। वह हर दिन घर-घर जाकर कूड़ा इकठ्ठा करती थीं। इससे पूरा गाँव भी साफ़ रहता था। लोगों का कहना है कि अब योजना के बंद होने के बाद हर जगह कूड़ा रहता है। बदबू आती है। जिससे कई बीमारियां भी फ़ैल गयी हैं। लोग कहते हैं कि अच्छी योजना चलाई गयी थी।

योजना अगर फिर से चालू हो जाए तो बेहतर होगा। सचिव कुसुम पाल का कहना है कि जब योजना चलाई गयी थी तब वह गाँव में नहीं थी। अब वह योजना पूरी तरह से बंद है। एडिओ पंचायत सन्तोष कुमार त्रिपाठी का कहना है कि रूर्बन मिशन योजना मऊ ब्लॉक मे दस गांव में चली थी। इस योजना को लेकर आगे आवाज़ उठाई जाएगी।