जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर के ग्राम रमनपुरा गांव में शासकीय माध्यमिक शाला द्वारा घर-घर जाकर टीचर द्वारा पढ़ाई की जा रही है जिसमें 5 बच्चे को पढ़ाना अनिवार्य हर घर में 5 बच्चों को बिठाकर यह टीचर घर-घर जाकर पढ़ाने का काम कर रही हैं टीचरों का कहना है कि सरकार ने इस बार ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश दिया है और स्कूल ना खुलने का आदेश दिया है जिससे हम लोगों को यह कहा गया है कि हम लोग घर-घर जाकर एक कोने में बैठा कर बच्चो को पढ़ाना है और जो मोबाइल में वीडियो आते हैं उनको इन बच्चों को दिखाया जाए |
जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं रहता उन बच्चों को हम लोग अपने मोबाइल से पढ़ाते हैं और जिन बच्चों के मां-बाप के पास मोबाइल रहता है बच्चों को यह वीडियो सेंड करते हैं |
अध्यापक का कहना है कि इस तरह से हम लोगों को घर-घर जाकर पढाते है बाहर चबूतरे पर या फिर किसी पेड़ के नीचे बैठा कर बच्चों को शिक्षा दे रही हैं बच्चों को निशुल्क किताबें भी दी गई है बुक के साथ-साथ किताबें और पेंसिल भी दी गई जिससे बच्चों को घर बैठे शिक्षा दी जा सके आगे जो भी आदेश जारी होगा उसी के अकॉर्डिंग परीक्षाएं होंगी तब तक हम लोगों को ऐसे ही पढ़ाना है हम लोग एक दिन में एक घर पर आते हैं अलग-अलग घरों में जाकर है