उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की बिगड़ती स्थिति देखते हुए प्रदेश के मंत्रियों के साथ मंगलवार,20 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन लगेगी। राज्य में स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी करेगा।
कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक अन्य फैसले में कहा कि कोरोना से बीमार हुए लोगों को 28 दिन की पेड लीव ( भुगतान भत्ता) देनी होगी। इसके साथ ही जो दुकाने और कंपनियां सरकारी आदेश पर बंद हुई है। उन्हें उनके कर्मचारियों को छुट्टी के साथ वेतन-भत्ता भी देना होगा।
इसके अलावा सरकार ने कहा कि जिस दुकान या कंपनी में 10 से ज़्यादा लोग काम करते हैं। उन्हें कोविड बचाव के तरीके एंट्री गेट पर दिखाना होगा ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
आप यह भी पढ़ सकते हैं : वैक्सीन का दूसरा डोज लेने से नहीं बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा
जो सक्षम हैं, वह टीके की कीमत ज़रूर चुकाएं – सरकार
आदेश के अनुसार, आने वाले 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में मौजूद होगी। वहीं, सरकार द्वारा यह भी कहा गया है कि जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम है। वह टीके की कीमत चुका सकते हैं। सरकार ने उनसे अपील की कि वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवाएं।
तीन श्रेणियों में होगा टीकाकरण
मिली जानकारी के अनुसार, 1 मई से टीकाकरण 3 श्रेणियों में शुरू होगा।
– सबसे पहले जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगनी है। उन्हें वैक्सीन लगाई जायेगी।
– इसके बाद 45 साल से आखिर के लोगों का टीकाकरण होगा।
– सबसे आखिर में 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।
सुविधाओं को किया जाएगा सरल
सीएम द्वारा कहा गया कि सरकार कोरोना के दौरान जनता को दी जाने वाली सेवाओं को और भी आसान बनाएगी। इसमें दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को बैठक में रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए गए।
सरकार के फैसले की हुई आलोचना
देश में लगातार वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही थी। इसी बीच यूपी सरकार के फ्री टीकाकरण के फैसले को लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। जिसे लेकर केंद्र ने कहा कि अब राज्य वैक्सीन निर्माताओं से सीधे तौर पर वैक्सीन खरीदेगा। वो भी पर्व सहमत मूल्य पर।
इसके आलावा यूपी सरकार ने रविवार के साथ-साथ शनिवार को भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा जनता के लिए नये दिशा-निर्देश भी ज़ारी किये गए हैं। जिसे लोगों को मानना होगा।
सरकार द्वारा ज़ारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार 20 अप्रैल तक प्रदेश में 29,754 कोरोना के ताज़े मामले सामने आये हैं। वहीं 167 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गयी है।