खबर लहरिया Blog यूपी : सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाई कोर्ट के लॉकडाउन के फैसले को किया खारिज़

यूपी : सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाई कोर्ट के लॉकडाउन के फैसले को किया खारिज़


सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए इलाहबाद हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। आपको बता दें, यूपी सरकार ने इलाहबाद हाई कोर्ट के लॉकडाउन के आदेश पर आज सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसे लेकर सरकार ने कहा कि हाई कोर्ट के पास ऐसे निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है। उच्च न्यायालय ने 19 अप्रैल, सोमवार को यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था। भारत के चीफ जस्टिस की बेंच आज इस मामले पर सुनवाई की है।

याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया आदेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहबाद हाई कोर्ट द्वारा यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया गया था। यह आदेश अदालत ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए लिया था। जिसके अनुसार यूपी के 5 शहरों में 19 अप्रैल की रात से 26 अप्रैल तक के लॉकडाउन की बात की गयी थी। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने लॉकडाउन के निर्देश का पालन करने के लिए कहा था। यह हैं वे शहर:- लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर।

इलाहबाद अदालत को हस्क्षेप करने का हक नहीं – यूपी सरकार

एसजी तुषार मेहता ने यूपी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से जल्द से जल्द सुनवाई करने की बात रखी थी। यूपी सरकार का कहना है कि इलाहबाद हाई कोर्ट का यह आदेश कार्यपालिका के क्षेत्र में अतिक्रमण (हस्तक्षेप) है। सरकार कोरोना महामारी को लेकर बेहतर तौर पर काम कर रही है। अगर सरकार को लगेगा कि बिना लॉकडाउन के समस्या कम नहीं होगी तो लॉकडाउन भी होगा। जैसा की पहले भी किया गया था।

हाई कोर्ट का रद्द हो फैसला – यूपी सरकार

सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के प्रवक्ता ने इलाहबाद हाई कोर्ट के आदेश को पूरी तरह से खारिज किया था। साथ ही अदालत को यह भी अवगत कराया कि यूपी सरकार लॉकडाउन को लेकर बहुत गंभीर है। लोग हर जगह अपनी मर्ज़ी से बाज़ार आदि जगहें बंद कर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार ने अन्य शहरों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगा रखा है ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। यूपी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इलाहबाद हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की गयी।

कोरोना इण्डिया ट्रैकर की आज की रिपोर्ट के अनुसार इस समय यूपी में कोरोना के 8,79,831 मामले दर्ज़ किये गए हैं। जिसमें से 2,08,523 मामलें एक्टिव हैं। अभी तक कोरोना से 6,61,311 लोग ठीक चुके हैं। वहीं 9,997 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।