खबर लहरिया चुनाव विशेष चुनाव चिन्ह बांटने के चक्कर में प्रत्याशियों के साथ अधिकारी भी भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

चुनाव चिन्ह बांटने के चक्कर में प्रत्याशियों के साथ अधिकारी भी भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग

जिला महोबा ब्लॉक पनवाड़ी गांव पनवाड़ी में चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशी अलग-अलग गाँव से अपने चुनाव चिन्ह लेने आये हुए हैं। उनकी आँखों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। किसी प्रत्याशी को अंगूठी तो किसी को अनार चुनाव चिन्ह के रूप में मिला है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों का कहना है कि उन्हें अब बेहद सुकून है।

वह बहुत खुश हैं। वह अब चिन्ह के आधार पर गाँवों में प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। वह लगभग एक साल पहले से ही चुनाव की तैयारी कर रहे थे। अब जब उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला है तो वह काफी संतुष्ट हैं। खबर लहरिया द्वारा की गयी कवरेज में यह सामने आया कि कोरोना महामारी के बावजूद भी न तो लोगों ने मास्क पहने हुए थे। न ही उनके पास सैनिटाइज़र था और सोशल डिस्टैन्सिंग की जगह बस भीड़ ही नज़र आ रही थी।

जब इस बारे में कुलपहाड़ के एसडीएम आवेश से बात की गयी तो उन्होंने इस बारे में कुछ ज़्यादा नहीं कहा। उनके द्वारा बस यह कहा गया कि सभी प्रत्याशियों में “पहले मेरा, पहले मेरा” की होड़ लगी हुई थी।