जहाँ प्रदेश की सरकार लाख दावा कर रही कि गाँव में विकास तेजी से हो रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैl पंचायत चुनाव आ गये हैं और एक बार फिर गाँव चमकाने की बात की जा रही लेकिन अभी की स्थिति क्या है यह जानने के लिए हम आपको ले चलते हैं जिला ललितपुर, ब्लाक बार, गाँव बानपुर मेंl यहाँ की आबादी लगभग 10, 500 हैl यहाँ के विकास के बारे में अगर हम बात करें तो यहां पर इस मोहल्ले में कुछ भी विकास नहीं हैl जैसे ना लोगों के पास आवास है ना पानी की सुविधाl और ना ही लोगों के शौचालय बने हुए हैंl
प्रेम बाई जो बानपुर गाँव के मोहल्ला टीकमगढ़ रोड़ की निवासी हैं उन्होंने हमें बताया कि उन्हें पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना पड़ता हैl लगभग बीस परिवार हैं इस मोहल्ले में फिर भी पानी की समस्या हैl जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है हमारी समस्याएँ पानी को लेकर बढती जा रही हैंl दिन में कई चक्कर तो पानी भरने में ही चला जाता हैl इसी मोहल्ले के हरीराम का कहना है कि यहां पर हर रोज परिवार में लड़ाई झगड़ा हो जाता हैl साइकिल से पांच-छह चक्कर पानी भरकर लाते हैंl कई बार प्रधान और सचिव से शिकायत की पर किसी ने अब तक सुनवाई नहीं की हैl
पूजा का कहना है कि वह सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक पानी भरती हैंl पानी भरने के चक्कर में बच्चों को समय पर स्कूल भेजने में दिक्कत होती हैl मजदूरी के लिए जाने में दिक्कत होती हैl उनका कहना है उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती है पानी भरने के साथ-साथ और काम को कर पाना l अगर पानी की सुविधा उनके मोहल्ले में ही हो जाये तो सारी समस्या दूर हो जायेगीl
फिर आई भुखमरी की स्थिति, न काम है न राशन
मीरा जो काफी उदास थी पूछने पर बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है इसलिए उन्हें राशन को लेकर बहुत दिक्कत झेलनी पड़ती है l मजदूरी भी करती हैं तो 200 मिलता है वह भी जरुरी नहीं है की हर दिन काम मिलेl डाल है तो चावल नहीं चावल है तो आटा नहीं यही समस्या आये दिन बनी रहती हैl लॉकडाउन में कुछ महीने मिला था तो किसी तरह दिन कटा है पर अब फिर आंखों के सामने वही भुखमरी का मंजर दिखाई देता हैl क्या करें इसी चिंता में दिन गुजरता हैl नवल का कहना है कि जिन परिवारों को राशन मिल भी रहा है वह बताते हैं की 5 यूनिट की जगह 2 ही यूनिट मिल रहा हैl कई बार ऑनलाइन करवाया पर आज तक यूनिट नहीं जुड़ा हैl
बीस सालों में नहीं बदली स्थिति और फिर आया वादों का दिन
बानपुर निवासी राजा बेटी का कहना है कि वह यहां 20 साल से रह रही हैं लेकिन सड़क आज भी कच्ची हैl उनका कहना है की क्या इन बीस सालों में सड़क के लिए बजट नहीं आया? अभी गर्मी में चलने वाली लू से उड़ने वाली धूल और फिर बारिश का कीचड़ बहुत दिक्कत देता हैl अभी दुबारा इसी के नाम पर वोट मांगे जायेंगे लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों रहेगीl वादे, वाडे सिर्फ वादेl कोई विकास क्यों नहीं करता?
बरसात में होती है कठिनाई
दौलत का कहना है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो इसी कीचड़ में फिसल कर गिरते हैंl कपड़ा तो ख़राब होता ही है साथ ही हाथ पैर भी टूटते हैं स्कूल की पढ़ाई बर्वाद होती है वह अलगl पर क्या करें जो भी प्रधान बनता है सब लूटते खाते हैंl
अनिवर्तमान प्रधान अनुराधा ने का कहना है कि बजट के अनुसार काम हुआ है अब आने वाली प्रधानी में प्रयास किया जाएगा की सारी समस्याएं दूर हो जाएँl
आलोक कुमार खंड विकास अधिकारी ब्लाक बार से जब गाँव के स्थिति के बारे में बात की गई तो उन्होंने हमें बताया कि अगर गांव में कोई भी सुविधा नहीं है तो लोगों को हमारे पास आना चाहिए और शिकायत करना चाहिएl लेकिन ग्रामीणों ने किसी भी समस्या के बारे में कोई शिकायत नहीं की हैl अगर लोग दरखास दें तो समस्या का समाधान किया जाएगाl
ये भी पढ़ें : महोबा: मेन रोड किनारे लगा नल 7 महीने से पड़ा खराब, ऐसी है यहाँ की विकास व्यवस्था
इस खबर को खबर लहरिया के लिए प्रोड्यूसर ललिता द्वारा लिखा गया है।