Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the siteorigin-premium domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/html/wp-includes/functions.php on line 6121
विकास से कोसों दूर ये गाँव - KL Sandbox
खबर लहरिया Blog फिर आया वादों का मौसम लेकिन विकास से कोसो दूर है यह गाँव 

फिर आया वादों का मौसम लेकिन विकास से कोसो दूर है यह गाँव 

जहाँ प्रदेश की सरकार लाख दावा कर रही कि गाँव में विकास तेजी से हो रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैl पंचायत चुनाव आ गये हैं और एक बार फिर गाँव चमकाने की बात की जा रही लेकिन अभी की स्थिति क्या है यह जानने के लिए हम आपको ले चलते हैं जिला ललितपुर, ब्लाक बार,  गाँव बानपुर  मेंl यहाँ की आबादी लगभग 10, 500 हैl यहाँ के विकास के बारे में अगर हम बात करें तो यहां पर इस मोहल्ले में कुछ भी विकास नहीं हैl जैसे ना लोगों के पास आवास है ना पानी की सुविधाl और ना ही लोगों के शौचालय बने हुए हैंl

tikamgarh baanpur village is far away from developmentप्रेम बाई जो बानपुर गाँव के मोहल्ला टीकमगढ़ रोड़  की निवासी हैं उन्होंने हमें बताया कि उन्हें पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर जाना  पड़ता हैl लगभग बीस परिवार हैं इस मोहल्ले में फिर भी पानी की समस्या हैl जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है हमारी समस्याएँ पानी को लेकर बढती जा रही हैंl दिन में कई चक्कर तो पानी भरने में ही चला जाता हैl इसी मोहल्ले के हरीराम का कहना है कि यहां पर हर रोज परिवार में लड़ाई झगड़ा हो जाता हैl साइकिल से पांच-छह चक्कर पानी भरकर लाते हैंl कई बार प्रधान और  सचिव से शिकायत की पर किसी ने अब तक सुनवाई नहीं की हैl

पूजा का कहना है कि वह सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक पानी भरती हैंl पानी भरने के चक्कर में बच्चों को समय पर स्कूल भेजने में दिक्कत होती हैl मजदूरी के लिए जाने में दिक्कत होती हैl उनका कहना है उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती है पानी भरने के साथ-साथ और काम को कर पाना l अगर पानी की सुविधा उनके मोहल्ले में ही हो जाये तो सारी समस्या दूर हो जायेगीl

फिर आई भुखमरी की स्थिति, न काम है न राशन

tikamgarh baanpur village is far away from development

मीरा जो काफी उदास थी पूछने पर बताया कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है इसलिए उन्हें राशन को लेकर बहुत दिक्कत झेलनी पड़ती है l  मजदूरी भी करती हैं तो 200 मिलता है वह भी जरुरी नहीं है की हर दिन काम मिलेl डाल है तो चावल नहीं चावल है तो आटा नहीं यही समस्या आये दिन बनी रहती हैl लॉकडाउन में कुछ महीने मिला था तो किसी तरह दिन कटा है पर अब फिर आंखों के सामने वही भुखमरी का मंजर दिखाई देता हैl क्या करें इसी चिंता में दिन गुजरता हैl  नवल का कहना है कि जिन परिवारों को राशन मिल भी रहा है वह बताते हैं की 5 यूनिट की जगह 2 ही यूनिट मिल रहा हैl कई बार ऑनलाइन करवाया पर आज तक यूनिट नहीं जुड़ा हैl

बीस सालों में नहीं बदली स्थिति और फिर आया वादों का दिन

बानपुर निवासी राजा बेटी का कहना है कि वह यहां 20 साल से रह रही हैं लेकिन सड़क आज भी कच्ची हैl उनका कहना है की क्या इन बीस सालों में सड़क के लिए बजट नहीं आया? अभी गर्मी में चलने वाली लू से उड़ने वाली धूल और फिर बारिश का कीचड़ बहुत दिक्कत देता हैl अभी दुबारा इसी के नाम पर वोट मांगे जायेंगे लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों रहेगीl वादे, वाडे सिर्फ वादेl कोई विकास क्यों नहीं करता?

बरसात में होती है कठिनाई  

tikamgarh baanpur village is far away from development

दौलत का कहना है कि बच्चे स्कूल जाते हैं तो इसी कीचड़ में फिसल कर गिरते हैंl कपड़ा तो ख़राब होता ही है साथ ही हाथ पैर भी टूटते हैं स्कूल की पढ़ाई बर्वाद होती है वह अलगl पर क्या करें जो भी प्रधान बनता है सब लूटते खाते हैंl

अनिवर्तमान प्रधान अनुराधा ने का कहना है कि बजट के अनुसार काम हुआ है अब आने वाली प्रधानी में प्रयास किया जाएगा की सारी समस्याएं दूर हो जाएँl

आलोक कुमार खंड विकास अधिकारी ब्लाक बार से जब गाँव के स्थिति के बारे में बात की गई तो उन्होंने हमें बताया कि अगर गांव में कोई भी सुविधा नहीं है तो लोगों को हमारे पास आना चाहिए और शिकायत करना चाहिएl लेकिन ग्रामीणों ने किसी भी समस्या के बारे में कोई शिकायत नहीं की हैl अगर लोग दरखास दें तो समस्या का समाधान किया जाएगाl 

ये भी पढ़ें : महोबा: मेन रोड किनारे लगा नल 7 महीने से पड़ा खराब, ऐसी है यहाँ की विकास व्यवस्था

इस खबर को खबर लहरिया के लिए प्रोड्यूसर ललिता द्वारा लिखा गया है।