जिला ललितपुर के ब्लॉक महरौनी की रहने वाली जूही जैन अपने पेंटिंग और चित्रकला के हुनर से अपनी पहचान बना रही हैं। उनका कहना है कि जब वो 5 साल की थीं, तब से ड्राइंग और पेंटिंग बना रही हैं। उन्होंने हमें अपनी सभी सुन्दर पेंटिंग और क्राफ्ट दिखाए, जिसे उन्होंने अपने घर में सजा रखा है। जूही सुन्दर चित्रकला बनाने के अलावा कुछ कंपनियों के विज्ञापन के लिए भी तस्वीरें और पेंटिंग बनती हैं।
ये भी पढ़ें :
उन्होंने हमें एक जूते का पोस्टर दिखाया जिसे उन्होंने जूते की कंपनी के विज्ञापन के लिए बनाया था। जूही का कहना है कि उनके टीचरों ने उन्हें ड्राइंग बनाना सिखाने में काफी मदद की है, लेकिन ज़्यादातर काम उन्होने खुद से ही सीखा। जैसे वाटर कलर पेंटिंग, पोस्टर कलर सीनरी, यह सब जूही ने खुद से ही अभ्यास करके सीखा है। जूही ने बीएफए में ग्रेजुएशन किया है, और आगे चलकर फ़ाईन आर्ट्स की ही पढ़ाई करना चाहती हैं। जूही के घरवालों ने उनका इस हुनर को निखारने में पूरा सहयोग दिया है और वो चाहते हैं कि जूही अपनी चित्रकला और पेंटिंग के ज़रिये अपने परिवार का नाम रोशन करें।