खबर लहरिया खेती अयोध्या: गन्ने की फसल में लगा सूखा रोग, किसानों की मुसीबतें बढ़ी

अयोध्या: गन्ने की फसल में लगा सूखा रोग, किसानों की मुसीबतें बढ़ी

जिला अयोध्या ब्लॉक तारून के किसानों के खेत में गन्ना की फसल में सूखा रोग लगने से किसान बहुत परेशान है दवा डाल रहे हैं पर कोई फायदा नहीं हो रहा किसानों का कहना है की गन्ना हमारे मुख्य फसल होता है इसी से हम अपने बच्चों की पढ़ाई शादी और घर का खर्चा चलाते हैं यही मेरा एकमात्र आय का स्रोत है और ऐसे में हमारे खेतों में गन्ने की फसल में सूखा रोग लग गया है इसका कोई अभी तक इलाज नहीं है इसके लगने पर गन्ने की फसल पूरी सूखती चली जाती है |
Drought disease in sugarcane crop
लोगों का कहना है जहां एक बीघे में 25 -30 हजार निकलता था वहां 5 से 6000 भी निकलना मुश्किल हो जाता है हम लोगों ने इसकी दवा भी डाली लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है एक तरफ से एक किसान के खेत में लग जाता तो हर एक किसान के खेत में लग जाता है किसानों का कहना है जहां एक तरफ अन्ना जानवर हमारी फसल को चरले रहे हैं |
कषि रक्षा इकाई प्रभारी मनमोहन जी से बात किया उन्होंने बताया कि यह रेड राड नामक रोग है जिसका कोई दवा अभी तक नहीं बना है हां कुछ दवा है जिसका का उपयोग करके कुछ किसान इस बीमारी से बच रहे हैं |