खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: खुले नाले में गिरी भैंस, ग्रामीणों ने नगरपालिका से नाले ढकवाने की मांग की

चित्रकूट: खुले नाले में गिरी भैंस, ग्रामीणों ने नगरपालिका से नाले ढकवाने की मांग की

चित्रकूट जिले के बस स्टाप कर्वी मे लगभग बीस फुट खुली नाली जो लगभग तीन साल से खुली है जिसमे अक्सर अन्ना जानवर गिर जाते हैं जिसे निकालने मे लोगों को बहुत मेहनत मुशक्कत करनी पड़ती है नगरपालिका से जे सी वी.मशीन द्वारा जानवर को निकाल जाता है |
बस स्टाप मे दुकानदारो का कहना है यहां समस्या ही समस्या हैं एक खुले नाले की गंदगी की वजह से लोग बैठ नहीं पाते सुलभ सौचालय की सारी गंदगी इस नाली मे ही बह कर आती है जिसकी वजह से बदबू बहुत रहती है दूसरा खुले नाले की वजह से जानवर उस नाले मे गिर जाते हैं |
Buffalo fell in open drain
और तिसरी बस स्टाफ मे जो सार्वजनिक नल लोगों की सुविधा के लिए लगा है वो दिनभर बहता है उस पानी के बहाव के लिए कोई नाली निकास नहीं है इसलिए पानी पूरा हर जगह फैलता है जिससे यहां बैठे यात्रियों को दिक्कत होती है |
नगरपालिका अधिशासी अभियंता नरेन्द्र मोहन मिश्रा का कहना है कोरोना की वजह से अभी काम नहीं हो पा रहा उसको जल्द ही अंडरग्राउंड कराया जाएगा |