अजय गढ़ तहसील महिलाओं को जागरूक करने के लिए स्त्री स्वाभिमान प्रोजेक्ट चलाया गया जिसमें महिलाओं को फ्री में प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं और सिलाई कढ़ाई बुनाई और महिलाओं से संबंधित और भी प्रशिक्षण दिए जाते हैं जिसमें महिला यहां ट्रेनिंग के दौरान काम सीख सकें और जब यह महिलाएं काम सीख लेगी पूरी तरह से तो यहीं पर इन्हें रोजगार भी दिया जाएगा राबिया मैम के द्वारा बताया गया कि जो स्त्री स्वाभिमान प्रोजेक्ट चल रहा है महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के दौरान Rs 500 भी दिए जाते हैं और जब यह महिलाएं काम सीख जाती है |
तो यहीं पन्ना : कोरना काल में निशुल्क मिल रहा है महिलओं को सिलाई कटाई का प्रशिक्षण पर महिलाओं को रोजगार भी दिया जाता है ताकि यह लोग अपने छोटे-मोटे काम खुद कर सके और महिलाओं को जागरूक किया जाता है राज्य में हमने कहा कि रिसर्च पर हमने काम करके देखा कि गांव में कई महिलाएं अभी बहुत पिछड़ी हुई है जिससे उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते इसलिए सेंटर खोला और महिलाओं को श्री ट्रेनिंग दी और फ्री में सिलाई कढ़ाई और पैड बनाने की प्रोसिस दिखाई जा रही है पन्ना जिले में यह पहला प्रोजेक्ट है जो राबिया जी को दिया गया है जिसमें महिलाएं अपनी रुचि दिखा रही हैं |