खबर लहरिया Blog जम्मू कश्मीर–उतराखंड में बादल फटने से मची तबाही 3 की मौत

जम्मू कश्मीर–उतराखंड में बादल फटने से मची तबाही 3 की मौत

कोरोना काल में लोग एक तरफ बीमारी से जूझ रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ इस समय लगातार भारी बारिश और बादल फटने से मुसीबत का सामना कर रहे लोगों के मामला फिर से सामने आने लगे हैं इसी बीच जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने का मामला सामने आया है,जिससे कई सथानीय लोगों के घर तवाह हो गये हैं |
Cloudburst caused havoc
कोरोना काल के साथ-साथ इन दिनों देश के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ ने भी तबाही मचा रखी है
बादल फटने से भारी संख्या में नुकसान हुआ और यातायात भी प्रभावित हो गया है साथ ही श्रीनगर के लेह राजमार्ग को बंद कर दिया गया है साथ ही पुलवामा में भी बादल फटने का मामला सामने आया है, हलाकि इससे पहले कई बार बादल फटने के तस्वीर लगातार सामने आते रहे हैं|

उतराखंड के पिथौरागढ़ में भी फटा बादल

Cloudburst caused havoc
आपको बता दे की जम्मू कश्मीर के साथ-साथ उतराखंड खंड के पिथौरागढ़ में भी बादल फटने से कई तरह के नुक्सान हुऐ हैं जहा हडकंप मच गया है स्थानीय लोग समस्या से जूझ रहे है बादल फटने के कारण पहाड़ से आये मलवे से कई घर दब गये हैं और कई घर डूब गये है और तीन लोगों की मौत भी हो चूकी है 9 लोग अभी लापता है कई लोग घायल भी है बादल फट जाने के बाद रास्ता बह जाने से यहाँ के कई लोग गाँव में ही फंस गये है उन्हें निकलने के लिए भी फिलाल  कोई रास्ता नहीं बचा है |
पानी के तेज रफ्तार में कई लोगों के बहाव की भी खबर सामने आ रही है |

मौसम विभाग की चेतावनी ने

इस घटना के तुरंत बाद ही राहत बचाव कार्य की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया है साथ ही कई इलाके में भारी बारिश होने की संभावना अभी बनी हुई है| उतराखंड के हरिद्वार पौड़ी, गड्वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल और बागेश्वर में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही मौसम विभाग की चेतावनी से अगले दो दिन तक बारिश की संभावना बन सकती है|