खबर लहरिया Blog 31 जुलाई 2020 को बकरा ईद पर योगी सरकार की ये गाइडलाइन

31 जुलाई 2020 को बकरा ईद पर योगी सरकार की ये गाइडलाइन

जैसे हम सभी कोरोना काल से झुज रहे है कोरोना संकट को हुए चौथा महिना चल रहा है इसमें कई त्यौहार आने वाले है जैसे अभी हाल ही में है 31 जुलाई को सबसे खास और प्रशिद्ध त्यौहार बकरा ईद लेकिन इस बार का यह त्यौहार लोगों के लिए फीका पड़ रहा है|
31 जुलाई 2020 को बकरा ईद का त्यौहार पुरे देश में मनाया जायेगा बकरा ईद के 20 दिन पहले से ही हर बाजार सज जाती थी लेकीन कोरोना के इस दौर में सभी इलाके सुने है क्यूंकि कोरोना के कहर से पूरा देश झुज रहा है| इसी को देखते हुए उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक गाइडलाइन जारी की है |

साभार: ट्विटर


 जिसमें कहा है की पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक करे साथ ही सोशल मिडिया पर भी नजर बनाये रखे गलत सुचना प्राप्त करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी राज्य के सभी थानाध्यक्ष और अधिकारी छोटी से छोटी घटनाओ को गंभीरता से ले |
ईद उल अह्जा मुसलमानों के  त्यौहार में से एक है इसा साल कोरोना संकट को देखते हुए योगी सरकार ने बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए भी गाइडलाइन जारी की है और साथ ही सभी धार्मिक स्थल के लिए भी दिशा निर्देश जारी किया है ताकि लोग एक जगह इक्कठे ना रहे लोग अपने को सुरक्षित रखे और एक दुसरे से दुरी बनाये रखे |

साथ ही यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किये गये पत्र में उतर प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है की कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी तनाव उत्पन्न हुआ है इस बात का ज्यादा ध्यान रखना होगा|
एक और बात कहा गया है की इस बार ड्रोन का इस्तेमाल होगा पत्र में लिखा हुआ था की संवेदनशील इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जाए गोवंश के अवैध परिवहन पर नियत्रण करने के लिए आवश्यक उपाए किये जाएगे सबसे बड़ी बात खुले स्थानों में कुर्बानी , गैर मुस्लिम इलाको से खुले में मांस ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाया जाए यदि इन सभी नियमो का कोई उलंघन करे गा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी| इस मामले पर सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है|