खबर लहरिया क्राइम टीकमगढ़: किस विवाद का शिकार हुई 62 साल की महिला? कुएं में डूबकर गयी जान

टीकमगढ़: किस विवाद का शिकार हुई 62 साल की महिला? कुएं में डूबकर गयी जान

टीकमगढ़ जिले की बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के अमरपुर में ऐसा मामला आया है एक 62 वर्षीय वृद्ध का शव उसके ही खेत के कुएं डूबा मिला जब हमने उनके परिजनों से बात किया तो उनके परिजनों का कहना मृतक के पुत्र हीरा अहिरवार ने बताया है कि उसके पिता को दो दिन पहले गांव में ही रहने वाले लोगों से जमीन और बागड़ को लेकर के विवाद हुआ था |
Which dispute has a 62-year-old woman
जिसमें उन लोगों के मेरे पिता की पिटाई भी की थी जिससे पिता के पैरों में चोटें भी आई थी हीरा का कहना है कि 17जुलाई को विवाद करने के बाद 18 जुलाई को भी हुआ है फिर उनके पिता गायब हो गये थे फिर सभी जगह खोजबीन की थी और थाना में भी दी थी फिर 19 तारीक को उनका शव कुएं मिला कुंए के पास ही उन्होंने चूते और जाकेट रखी मिली |
सभी ग्रामीणों ने देखा फिर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया हीरा का आरोप है कि उसके खेत से लखन अहिरवार का खेता लगा है लखन अहिरवार से ही बाड़ग को लेकर के विवाद हुआ था उनके परिजनों ने हमारे पिता की मारपीट की गांव घटना इस घटना के बाद गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है हीरा का आरोप है कि उनके पिता के सब को जब कुंए बाहर निकाला गया था |
तो पेट से बिल्कुल भी पानी नहीं निकला ऐसे में साफ है कि उनकी पहले उनकी हत्या की गई और बाद में उनके पैरों में पत्थर बांधकर में कुएं में फेंक दिया गया है बड़ागांव थाना प्रभारी मीना पटेल का कहना है हमारे यहां सूचना प्राप्त हुई थी मृतक के भाई के द्वारा कि हमारे भाई का शव कुए में तैरता मेला जिसमें मौके पर जाकर शव को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया गया मार्ग कायम कर लिया गया है और अभी पीएम रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है |
जैसे ही पीएम रिपोर्ट प्राप्त होगी जो भी उसमें आएगा उसके तहत और उनके परिजनों का जो भी आरोप है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी