खबर लहरिया खेती बाँदा: 300 बीघे जमीन में नहीं लग रही धान की फसल, खेतों तक नहीं पहुँच रहा पानी

बाँदा: 300 बीघे जमीन में नहीं लग रही धान की फसल, खेतों तक नहीं पहुँच रहा पानी

नाली बंद होने से खेतों में नहीं जा रहा पानी धान लगाने को परेशान किसान जिला बांदा,ब्लाक नरैनी,ग्राम पंचायत पल्हरी| यहां के किसानों का आरोप है कि प्रधान ने कुछ समय पहले नहर पटरी से गांव जाने वाली रास्ते में सेक्टर डलवा दी थी जिससे नाली पुर गई है इस कारण नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा जिससे धान रोपाई के लिए लगभग 300 बीघे जमीन सुखी पड़ी हुई है|
जबकि इस समय धान रोपाई का काम जोरों पर चल रहा है इससे वह काफी परेशान है और एसडीएम को ज्ञापन भी दिया हैं पर अभी कोई सुनवाई नहीं हुई| किसानों का कहना है कि लगभग 2 साल हो गए प्रधान ने सेक्टर डलवाई थी और यह कहा था कि वह नाली बनवा देंगे लेकिन सेक्टर डलवाने के बाद उन्होंने नाली नहीं बनवाई और जो नाली नक्शे में दर्ज थी उसको भी पुरवा दिया जिससे उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा और फसल का काफी नुकसान हो रहा है|
क्योंकि धान एक ऐसी फसल है जो पानी में ही होती है और इतनी बारिश नहीं होती कि बारिश के पानी से खेत भरे रहें इसलिए उनको नहर के पानी की भी जरूरत पड़ती है पर नाली ना होने से वहां तक पानी नहीं पहुंच पाता और उनके खेत सूखे पड़े हुए हैं इसलिए वह चाहते हैं कि नाली खुदवा दी जाए और उनके खेतों तक पानी पहुंचने लगे ताकि वह भी अपनी धान की फसल उगा सके| नरैनी वीडियो मनोज कुमार का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है और वह सेक्रेटरी को भेजकर वहां दिखाते हैं और अगर इस तरह की दिक्कत है तो नाली खुदवा दी जाएगी|