खबर लहरिया आवास चित्रकूट: गरीब बेसहारों को नही मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ

चित्रकूट: गरीब बेसहारों को नही मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ

जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गांव केकरामार के लोग कहने है की हम लोग घर नही रहे का हम बहुत गरिब मड ई आये लोगों का कहना है कि जब से लव टोन कोरोनावायरस का महामारी चला है तब से हम लोग याद वासी जाते हम लोगों को काम भी नहीं कर पाए क्योंकि जो हमारा धंधा है वह भी बंद है हम लोग तो बहुत गरीब हैं |
Poor destitutes are not getting the benefit of PM Awas Yojana
हमारे पास कोई घर भी रहने के लिए नहीं कई बार प्रधान एवं तास्सिली वीडियो को भी दरकार थी दिए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई हमें भी एक आवाज मिल जाती तो हमारा घर पर रहना बसर हो जाता क्योंकि हम लोग इतना पैसा भी नहीं है कि हम अपने बच्चे का खुद का पेट पाले आप चेक नहीं हम अपने से बनवा ले जब मैं ऐडीओ पंचायत भूपेंद्र कुमार सिंह से बात की तो उनका कहना है कि अभी तक वेबसाइट आवाज की बंद थी अब चालू हो गई जो पहले 2011 की लिस्ट में आवास काफी लोगों को आई थी |
Poor destitutes are not getting the benefit of PM Awas Yojana Poor destitutes are not getting the benefit of PM Awas Yojana
अब जो छूटे हैं उन लोगों को सरकार के नाम जोड़ा जा रहा है और उन लोगों को आवास जल्द से जल्द मिलेगी जब सरकार आएगी तब लोगों को मिलेगा प्रधान का नाम गाँव केकरामार का प्रधान धनराज ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि 2011 के लिस्ट के अनुसार सर्वे हुआ था जिन लोगों के नाम छूट गये हैं उन लोगों के नाम लिस्ट बना कर ब्लॉक पर भेज दिया गया है, जैसे ही बजट आयेगा उन लोगों को आवास दिया जायगा उन