खबर लहरिया Blog बरसात शुरू होते ही लोगों के घरों में भरने लगा पानी

बरसात शुरू होते ही लोगों के घरों में भरने लगा पानी

ग्रामीण क्षेत्र में बरसात शुरू होते ही लोगों के कच्चे मकानों में पानी कि भराव नजर आने लगता है और लोग दिन रात पानी घर से बाहर निकालने को लेकर परेशान होते रहते हैं| ऐसा ही एक मामला है उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी ब्लाक, ग्राम पंचायत पदारथपुर का मजरा भवानीपुर का है| जहां ग्रामीण लोग 5 साल से घरों में हो रहे जलभराव से परेशान है, लेकिन प्रधान ने गांव में किसी प्रकार का विकास नहीं कराया है|
बरसात शुरू होते ही लोगों के घरों में भरने लगा पानी

ग्रामीणों को आरोपों 

यहाँ न तो नाली है न खड़ंजा बना है और ना ही किसी को आवास दिया गया है| हम लोग विकास के साथ-साथ सरकारी योजनाओं से भी वंचित हैं, बारिश होने के कारण हमारे घरों में बरसात का पानी भर जाता है क्योंकि घर कच्चे होते हैं मिट्टी के बने हैं और कई लोग तो सिर्फ पन्नी डालकर रहते हैं, तो उन्हें बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ता है|
यहां का प्रधान जब वोट का समय आता है, तो गांव में एंट्री करता है और घर-घर जाकर हाथ पांव जोड़ता है और कहता है आप लोग हमें वोट दीजिए जब हम जीत जाएंगे तो आपका सब चीजों का विकास कर देंगे वादा करके जाता है और जैसे ही वह जीत जाता है प्रधान का पद मिल जाता है, तो वह अपना वादा भूल जाता है|
इस चीज को लेकर लोगों के मन में बहुत आक्रोश भरा हुआ है यह लोग बता रहे हैं कि इस बार का वोट नहीं डालेंगे पहले विकास बाद में बोट यह लोगों का वादा है|अगर गांव का विकास नहीं होगा तो वोट नहीं डालेंगे या तो फिर लोग चुनाव बहिष्कार करेंगे इस तरह की तैयारियां लोग अभी से ही करना शुरू कर दिए हैं |

बरसात का पानी जब घर में भर जाता है,तो यहां के सभी लोग दिन रात एक कर के घरों में से पानी को निकालते हैं यहां तक कि यह लोग रात भर सोते तक नहीं है क्योंकि उनके घरों में पानी भरा रहता है रात भर यह लोग पानी निकालने के लिए कठिनाइयों का सामना करते हैं और बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इस समय जुलाई का मौसम चल रहा है आए दिन अब तो बारिश और भी होगा| प्रधान से इस बारे में कई बार हम लोगों ने शिकायत की लेकिन प्रधान अनदेखा कर देता है सुनता नहीं और आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया है|

इस संबंध में प्रधान जगं बहादुर का कहना है

गांव से कोई भी जनता ने हमको वोट नहीं दिया है अगर किसी ने वोट दिया भी है, तो पैसों में दिया गया है| प्रधान ने तो अपनी बातों को कह दिया लेकिन यहां सच में विकास हुआ है जबकि हकीकत लोगों क घरों की तस्वीरें दिखा रही हैं
तिंदवारी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अनुभव श्रीवास्तव का कहना है कि जांच कराकर प्रस्ताव बनाकर डालेंगे बजट आने के बाद जल्द ही नाली का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा और जो भी समस्या होगा उसकी जांच होगी उसके अनुसार काम होगा|