जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी महरौनी से सोमलता ने अपने जिले का नाम रोशन किया है ललितपुर जिले का फर्स्ट प्राइज जीता है सोमलता का कहना है कि हमारी छोटे से ही उम्मीद थी कि हम जिले में नाम रोशन करें और फर्स्ट पर आएं और हम जब कक्षा 9 में आए थे तभी से हमने मेहनत करना शुरू कर दिया था और हमारी मेहनत आज सफल हो गई हमने आखिर जिले में नाम रोशन कर ही दिया |
हमारे पूरे टीचरों का सहयोग है पूरा उन्हें हमारे साथ में बहुत मेहनत की और साथ में माता-पिता ने सबको खुशी हुई हमारे जिले में टॉप आने की और हमारे परिवार वालों को जिसने सुना उसने धन्यवाद दिया और हमें पुरस्कार भी मिला एक भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर और एक मेडल भी मिला हमें बहुत खुशी हुई कि हमारा जिले में नाम रोशन हुआ है और हम आगे भी बहुत मेहनत करना चाहते हैं हमने रोज का नियम कर लिया था कि सुबह शाम 3:00 3 घंटे पड़ेंगे मजबूरियां कुछ नहीं थी हमारी बस हमें तो लगन थी कि हम जिला में टॉप आए तो हम आए हैं कल 30,6,2020 को हमारा रिजल्ट खुला है |
हमें जब टीचर ने खुशखबरी दी थी तो बहुत अच्छा लगा था सबका साथ था हमारे साथ में वह सब का आशीर्वाद और हमें लगन थी कि हम आगे बढ़े हम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं हम लोग चार भाई बहन हैं हम सभी को यही शिक्षा देते हैं कि पढ़ो तो नाम रोशन करो इतनी मेहनत करो कि हमें सफलता मिले अगर हम आज मेहनत कर लेंगे तो हमें भविष्य में बहुत काम आएगी और सफलता मिलेगी