खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: बत्ती गुल, रुक गए काम- कैसे हो ऑनलाइन पढाई?

महोबा: बत्ती गुल, रुक गए काम- कैसे हो ऑनलाइन पढाई?

जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव लाडपुर जहां के रहने वाले महिला और पुरुषों का आरोप है कि बिजली का रवैया ही बेकार है ऐसे गर्मियों में बारिशा का कहना है कि हम लोग ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं जो विषय छूट जाता है वह मिल नहीं पाता है इससे हमारे भविष्य भी खराब होती है क्योंकि हमारे गांव में 15 दिन से आए दिन बिजली का रवैया बहुत खराब चल रहा है |
जैसे कि ऐसी भयंकर गर्मी में हम लोग सो नहीं पा रहे इससे हमारे स्वास्थ्य का भी प्रभाव पड़ता है और पढ़ाई का तो पड़ता ही है हमारे मोबाइल नहीं चार्ज हो पाते हैं इस विषय में हम पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं माया का कहना है कि हम लोग बीमार भी रहते हैं ब्लड प्रेशर के मरीज हैं हम हैं बिजली की आवाज जरूरत है जो नहीं मिल पा रही तो हम रात दिन लहे बिनोवा इधर-उधर घूमते रहते हैं |
इसी तरह से हम पूरी रात करते हैं दिन तो किसी तरह से कट ही जाता है बाहर भी बैठ सकते हैं लेकिन रात में महिलाएं तो घर के अंदर ही रहती हैं अगर रात में कहीं जाए तो दूसरा कोई गलत अर्थ समझता है विद्या का कहना है कि पुरुष तो बाहर नेट सकते हैं लेकिन महिलाएं तो नहीं लेट सकते हैं इससे कब लाइट आए हैं |

गर्मियों के उससे अकल बकल जी होता है रात में नींद भी नहीं आती है पहले इतनी गर्मी नहीं होती थी जब बराबर लाइट रहती थी अब 15 दिन से लाइट का कोनो टाइम ही नहीं है कि आने का नाही जाने का लाइट का। पता नहीं कि लाइट कौन देता है मजाक जैसा करता रहता है 2 मिनट के लिए लाइट आएगी तो 2 घंटा फिर नहीं आती है सिर्फ 2 मिनट के लिए आएगी फिर लाइट चली जाती है ऐसी पूरी रात करती है|
यह होना चाहिए लाइट का कुछ टाइम लेकिन कुछ टाइम ही नहीं है 18 घंटा का नियम है फिर भी लोगों को 8 घंटा ही बराबर नहीं मिलती लाइट कहते हैं 9:00 बजे रात से सुबह 4:00 बजे तक लाइट होना चाहिए ताकि इतनी नहीं मिलती है अगर इतनी आने लगे तो लोग परेशान ही ना हो ऐसे में तो परेशान होते ही रहते हैं अगर ऐसा ही हुआ तो एक तो आदमी क्रोना महामारी से परेशान हैं दुसरा बिजली विभाग से भी परेशान हैं|
ऐसे गर्मी में लोग ज्यादा बाहर निकल नहीं सकते और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखते हैं और ऐसी स्थिति है कि लाइट नहीं रहती है तो मजबूरन बस बाहर बैठते हैं भयंकर गर्मी में लोगों की तबीयत भी ठीक नहीं रहती हैं दस्त उल्टी जैसी शिकायतें आती हैं। तहसील कुलपहाड़ जिला महोबा थाना कुलपहाड़ यह 15 दिन से समस्याएं हैं|
एसडीओ विकास का कहना है की बरसात के महीना में ऐसी स्थिति आती हैं क्योंकि तारपाल मारते रहते हैं और अब मैं जैसे बात करता हूं लाइट के विषय में यह है कि ऐसे दो तीन गांव है वहां का बिल भी नहीं जमा हुआ हैयह शिकायत मुझे अभी तक नहीं पता था ना ही आपके शुरू पता चला हुआ है जैसे ही पता चलता है वह वैसा ही मैं उसमें काम करवाएंगे |