खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: चार साल से जर्जर पड़ी पंचायत घर की बाउंड्री

चित्रकूट: चार साल से जर्जर पड़ी पंचायत घर की बाउंड्री

चित्रकूट जिला के ब्लाक रामनगर गांव देवदा में पंचायत घर बना 5 साल लगभग हो गए हैं इस पंचायत घर में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है यहां तक कि अभी फिलहाल 4 सालों से यह पंचायत घर जर्जर पूरी तरह से ध्वस्त पड़ा हुआ है गांव वालों का आरोप है कि इस पंचायत घर में ना तो साफ सफाई होती है ना ही किसी भी प्रकार का हैंडपंप लगा हुआ है दीवारों में घुटने का निशान आ रहा है छत पर से बालू चढ़ता है और हमें अंदर जाने में भी बहुत डर लगता है हमारे गांव में जो भी मीटिंग होती है.
इस पंचायत घर में नहीं होता है कभी भी इस में बैठक नहीं होती है यह बाउंड्री सिर्फ शौक के लिए बना है आसपास के लोगों को खतरा बना रहता है इस बाउंड्री से बांदरी का दीवाल टूटा है उसका गेट भी नहीं है खिड़की भी टूटी हुई है गांव वालों का यह भी कहना है कि इसके लिए काफी बजट और पैसे भी आए हैं लेकिन हमें तो कहीं से भी नहीं दिख रहा है कि इसमें एक पैसा लगा हो अब तक में हमें शासन प्रशासन से यही मांग है कि यह बाउंड्री को जल्द से जल्द अच्छा कर दिया जाए और अच्छा सा बनवा दिया जाए इसमें सब सुविधा हो जाए ताकि हमारी गांव की मीटिंग यह बैठक जो भी हो इसी बाउंड्री में हो और हम सब साथ मिलकर इस पंचायत भवन का लाभ उठा सकें
इस संबंध में प्रधान उर्मिला देवी का पति भोला यादव का कहना है कि इसमें पैसे बजट आया था यह काम अभी लॉकडाउन के वजह से रुक गया था इसमें जो चीज कमी होगा हम जल्द से जल्द इसका ठीक करवाएंगे और हम तुरंत इस में काम भी लग जाएंगे जो चीज की कमी है उसको जरूर से पूरा किया जाएगा चाहे वह हैंडपंप हो चाहे वह दीवार टूटी हो या बांग्री जर्जर हो या किसी में गेट ना हो सभी चीजों का काम जल्दी किया जाएगा खिड़की का गेट भी लगवाया दिया जाएगा गेट में भी दरवाजे लगाए जाएंगे
वहीं आसाराम वीडियो अधिकारी का कहना है कि इसमें प्रधान द्वारा काम करवाया जाएगा प्रधान से बातचीत हुई थी उन्होंने बोला था कि अभी लॉकडाउन के वजह से काम रुका हुआ था लेकिन अब काम जल्द से शुरू किया जाएगा