खबर लहरिया Blog आकाशीय बिजली गिरने से आठ वर्षीय लड़की की हुई मौत

आकाशीय बिजली गिरने से आठ वर्षीय लड़की की हुई मौत

बिजली गिरने से आठ वर्षीय लड़की की हुई मौत

बिजली गिरने से आठ वर्षीय लड़की की हुई मौत


जैसा की आप सभी देख रहे हैं की इस समय जगह जगह कई राज्य में आंधी तूफ़ान और तेज हवा के साथ बारिश का मौसम देखने को मिल रहा है| इस मौसम में कही कच्चे मकान गिर रहे है, तो कहीं पेड़ और आकाशीय बिजली गिर रही है,तो  ऐसा ही एक मामला वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना अंतर्गत मिल्कोपुर बस्ती में सामने आया| जहां 16 जून 2020 को आंधी और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर से एक मासुम बच्ची की मौत हो गई| जिससे उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है|
आठ साल की लड़की ममता

आठ साल की लड़की ममता


परिवार वालो का आरोप है की हमारी आठ साल की लड़की ममता बाहर खेल रही थी तभी अचानक से आकाशीय बिजली कड़कने की आवाज आई और उस पर बिजली आ गिरा तभी लड़की की अचानक से मौके पर ही मौत हो गई और साथ में गाँव की ही एक 30 वर्षीय महिला सतारा देवी गंभीर रुप से घायल हो गई, जिसे काफी चोट आई है| लडकी पांच बहनों में तीसरे नम्बर की थी| जिससे परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है| लड़की की माँ ने बताया है की उनके रहने के लिए आवास भी नहीं है सभी लोग पन्नी डाल कर रहते है और बारिश का मौसम आते ही कोई न कोई ऐसी घटना हो जाती है| हमारे साथ आज हुआ कल किसी और के साथ भी हो सकता है अगर आवास रहता तो सायद ऐसा नहीं होता|
 सतारा देवी का कहना है कि हम अपने बेटी को खेत मे शौच के लिये बैठाये थे तभी वहीं पर एक साथ हमारे ऊपर बिजली आ गिरी और वह घायल हो गई|
इस मामले की सुचना तुरंत मौके पर प्रधान और 112 .नम्बर को दी गई और पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और महिला को मंडलीय अस्पताल भेजा गया
इस मामले में प्रधान राजदेई के बेटे धनु का कहना है कि शव को ले गये है और लेखपाल द्वारा जांच चल रही है जल्दी ही कार्यवाही होगी| इसमें कोई फ़ार्म भरने की जरूरत नहीं होगी महिला अभी ठीक है इसमें बादल गरजने से अचानक ये घटना हुई है सब रिपोर्ट बना कर भेजा गया है|
इस मामले में आपदा विभाग के बाबु राम बिरीछ ने बताया है की तहसीलदार के द्वारा रिपोर्ट बनवाकर भेजा जायेगा और चार लाख रूपए का दैवी अपदा के तहत मुआवजा देने का नियम है| अभी वह रिपोट तैयार की जा रही है जल्द ही एक हफ्ते के अंदर उतना सुबिधा दी जायेगी|