Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the siteorigin-premium domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/html/wp-includes/functions.php on line 6121
भोजपुरी पंच तड़का में सुनिए यश कुमार मिश्रा के टॉप 5 सोंग्स - KL Sandbox
खबर लहरिया जवानी दीवानी भोजपुरी पंच तड़का में सुनिए यश कुमार मिश्रा के टॉप 5 सोंग्स

भोजपुरी पंच तड़का में सुनिए यश कुमार मिश्रा के टॉप 5 सोंग्स

भोजपुरी पंच तड़का में सुनिए यश कुमार मिश्रा के टॉप 5 सोंग्स :भोजपुरी फिल्म इंद्रस्त्री में कई एक्टर और एक्ट्रेस की संघर्ष की गई कहानिया मौजूद है एसी ही एक कहानी भोजपुरी के हीरो यश कुमार की रही है तो आज के शो में यश कुमार मिश्रा का भोजपुरी के टॉप 5 सॉंग सुंगे उस से पहले इनके बारे में कुछ जान लेते है
इनका जन्म 12 फ़रवरी 1985 कोउतरप्रदेश के गोंडा शहर (चैनपुर)में हुआ था इन्हें बचपन से शौक था हीरो बनने का गाँव में जो भी छोटे प्रोग्राम होते थे वहा ये जरुर शामिल होते थे डांस करने का भी बहुत शौक था तभी से इनकी रूचि डांस की ओर बढने लगी फिर ये भोजपुरी indrastri में कदम रखे
वर्ष2013 मेंआई सबसे पहली फिल्म दिलदार सवारिया इस फिल्म से इन्होने अपनेअभिनय करियर की शुरुआतकीइसफिल्म में इन्हें एक हीरो के रोल में कास्ट कर लिया गया
इस फिल्म में साउथ की टीम थी कलाकार उतरप्रदेश के थे खास बात ये है की इनका ये मनना था की दिलदार सवारिया से भोजपुरी के फिल्मो में एक्शन में स्टाईल आया तोये फिल्म एक स्टाईलिश बन गया था दर्शको ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया फिर उसके बाद ये दर्शको के बिच चेहता स्टार बन गये
उसके बाद इन्होने कई साड़ी भोजपुरी फिल्म बनाई जैसे हीरो गमछे वाला , कसम पैदा करने वाले की लुटेरे जैसे में काम अपना अभिनय किया है और ये सभी फिल्म सुपर हिट रहा है आप इस फिल्म को भी जरुर देखे
तो चलिए सुनते है यश कुमार मिश्रा के टॉप 5 सॉंग
5पाचवे नम्बर पर गाना है जो 2015 में आई थी भंगिया का थेका यह अलबम का गाना है दे दी एगो ललनवा ए इस गाने में यश भोले शंकर के रूप नजर आ रहे है इस गाने को गाना है यश कुमार नीतू सिंह ने गाना का यूज है 11,844

4चौथे नम्बर पर गाना है यश मिश्रा का हम बेवफा न उहे बेवफा हो फिल्म का नाम है रूद्र यहाँ गाना और गानों से कुछ अलग ही अंदाज में बनाया है आप देख सकते है की इस गाने में यश कैसे उदास हो कर गाना गाते नजर आ रहे है गाना को गया है पामेला जैन और यश कुमार ने इस गाना का व्यूज है 79,370

3 माई हो माई फिल्म का नाम है इछादारी नागइस गाना को गाया है राजेश मिश्रा अलोक पांडये और पामेला जैन ने इस गाने में आप खुद ही देख रहे होंगे की यश मिश्रा कितना उदास हो कर गाना को गा रहे है गाना का व्यूज है 199,078

2 यश मिश्रा और निधि झा का सजना सजनी फिल्म का नाम है इछादारी नाग इसमें यश कुछ अलग ही लुक में दिख रहे है गाना को गाया है संजीव सिंहऔर प्रियंका सिंह ने गाना काफी हिट हुआ है औरगाना का व्यूज बता दे आपको 327,280

1 पहले नम्बर पर गाना एल्बम राजा जी आई लव यु का गाना ए डार्लिंग चलअ बगीचा में यह गाना तो youtube पर आते ही सुपर हिट रहा है गाना का व्यूज है 782,564

तो दोस्तों ये थे आज के शो मेंयश मिश्रा के भोजपुरी के टॉप 5 सॉंग अगर आपको विडियो पसंद आया हो तो विडियो को लाईक करे चैनल सब्सक्राईब करे और शेयर करे निचे दिए गये कमेन्ट बोक्स में अपना राय जरुर से बताये अगले शो में फिर मिलेंगे तब तक के लिए गुड बाये
कोरोनापर खबर लहरिया का अपील अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें
खांसते और छींकते समय एकरुमाल का जाजरूसे इस्तेमाल करें
बिन हाथ धोये अपने आँखों, नाक और मुंह को न छुएं
यदि आपको खांसी और बुखार, साँस लेने में तकलीफ है तो डॉक्टर से संपर्क करें
और हाँ एक और ख़ास बात सब सुरक्षित रहें और बिना काम के बाहर न निकलें