खबर लहरिया ताजा खबरें वाराणसी: नौकरी देने वाली कंपनी ने बेरोजगारों को ठगा, शिवपुर थाने का मामला

वाराणसी: नौकरी देने वाली कंपनी ने बेरोजगारों को ठगा, शिवपुर थाने का मामला

वाराणसी: नौकरी देने वाली कंपनी ने बेरोजगारों को ठगा, शिवपुर थाने का मामला :जिला वाराणासी में शिवपुर थाना अन्तर्गत बेरोजगारो को ठगा करने के मामला सामने आया है जहा आये दिन एक तरफ जागरूकता का पाठ पढया जाता वही चादमारी नटिनियादाई का एक मामला घौटाले का आया जिसमें कैंची पिक्सल नाम की कम्पनी लगभग बारह सौ लोगों को अपने झासे में ले लिया करोडों रूपये का घोटाला किया घोटाले के शिकार हुए लोगों ने बताया की राजेश कुमार सिंह कम्पनी मालिक ने लोगों को झांसे में लेकर उनके घरों पर टीवी देने के नाम पर और उस टीवी में एड देखने के बहाने उन्हें पैसा देने की बात करता था जो कि लोग उसके बातो के बहकावे का स्वीकार हो गये कम्पनी में जुड जाया करते थे ओर जोडने के बाद कोई 45000,1 लाख 83हजार दो लाख 49हजार तक के पैसा का प्लान बता कर जोडा ओर उन सब से पाच साल का पेपर साईन करवाये थे ये पैसे सब लोग लोन लेकर जमा किये थे इनको ये था की हमे दुगुना पैसा मिलने के लालच में लोग उससे जुड़ते चले गए और जब राजेश कुमार सिंह से पैसा देने की बात कही तो बहाने बनाना शुरू कर दिया आज कल परसो सबके एकाउंट में पैसा डाल दिया लेकिन 2दिन बाद राजेश कुमार सिंह के तरफ से कोई पैसा नही आया तो लोगों ने जब विरोध करना शुरू किया तो पता चला की कम्पनी लोगों को करोड़ों चूना लगा कर फरार हो ग ई है तब लोगों झांसे का शिकार हुए लोगों ने चादमारी चौकी पर इकट्ठा होकर कैंची पिक्सल कम्पनी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दिया है