बाल श्रम मजदूर निषेध दिवस पर सुनिए अपने सवालों के जवाब एडिटर देगी जवाब में :आज 12जून है आज के दिन विश्व बाल श्रम मजदूर दिवस है इस पर थोड़ी चर्चा के बाद आपके सवालों के जवाब दूंगी बाल मजदूर दिवस की मैं बधाई नहीं दूंगी बल्कि इसको जड़ से खत्म करने की आप सबसे मैं अपील करती हूं क्योंकि बाल मज़दूरी हमारे देश लिए अभिशाप बनती जा रही है
बाल मजदूरों के प्रति विरोध एवं जगरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के जागरूकता पैदा करने के लिए 2002 में विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की। संगठन के अनुमान के मुताबिक विश्व में 21 करोड़ 80 लाख बालश्रमिक हैं। जबकि एक आकलन के अनुसार भारत में ये आंकड़ा 1 करोड, 26 लाख 66 हजार 377 को छूता है। ये आंकड़ा को जड़ से खत्म करने के लिए समाज और सरकार को कंधा में कंधा मिला कर काम करना होगा
दोस्तों अब मैं आपके सवालो को पढ़ना शुरू करती हूं
एक खबर हमने जू में चलाई थी कि बादा के एक 28साल की लड़की के साथ में गांव का राजू नाम के लड़के ने छेड़खानी की और चाकू से गोद डाला इस खबर में लोगों ने कड़ी निन्दा की है
सवाल ,महेश श्रीवास ने एक कमेंट में गाली लिखते हुए फांसी की मांग की है
जवाब ,महेश जी मैं सवाल में यही कहना चाहती हूं आपका का गुस्सा जायज है और कार्रवाई की मांग भी ठीक है लेकिन जो आपने गाली लिखी है वह गलत है न्याय पाने के लिए हिंसा का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए और मैं गालियो का बिरोध करती हूं
साथियों एक और खबर हमने खबर की है वो है माहवारी के टाईम पर सेनेटरी पैड वितरण की ,हमने महोबा जिले की लड़कियों से जाना कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले सेनेटरी पैड लड़कियों को मिल रहे हैं कि नहीं ,यह स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई और बहुत कमेंट आये है
सवाल शाहनवाज़ लिखते हैं जब नेताओं और टीचरों से बचेगा तभी न गरीबों को देगें ,सेफ लाईफ
जवाब ,शाहनवाज खान जी बहुत जायज सवाल आपने उठाया मैं पूरी तरह से समर्थन करती हूं आपके सावाल का सरकार अगर कोई भी योजना लागू करती है तो उसको पलट कर देखना भी चहिए कि धरातल में उसका लाभ लोगों को मिल रहा है कि नहीं और अगर लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है सरकार अपनी योजनाओं का रिब्यू करने में असमर्थ हैं तो बंद कर देना चहिए ऐसी योजनाओं को ।ऐसी योजनाओं गरीबों को कोई लाभ नहीं है
बांदा के नरैनी क्षेत्र में इस लाक डाउन के चलते एक महिला को ससुराल वाले दहेज के लिए घर से निकाल दिया है वो न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है इस खबर में किस तरह के कमेंट आइये मैं पढ़ती हूं
सवाल,बिमल सिंह लिखते हैं कि आपको करता है चार साल से ये मोहतरमा क्यो बर्दास्त किया सबकुछ ,दाल में कुछ काला लगता है
जवाब ,बिमल सिंह जी ,आपके सवाल की आखिरी लाइन काफी तकलीफ देने वाली है या मैं इसको समझ नहीं पा रही हूं दाल में काला का मतलब क्या है , मोहतरमा का मतलब क्या है , महिलाएं हिंसा के खिलाफ एक न एक कदम तो कार्यवाही के कदम उठाती हैं । लेकिन प्रशासन फिर भी साथ नहीं देती , पीड़ित महिला को घर से निकाला तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चहिए
तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया आप इसी तरह से अपने सवालो को भेजते रहें अगर मेरी यह विडियो आपको पसंद आई है तो लाईक करे और सेयर करें और हां हमारे चैनल खबर लहरिया को सब्सक्राइब जरूर करें तो दोस्तो इस बार के लिए इतना अगले एपीसोड मैं फिर हाजिर होगी आपके नये सवालों के साथ तबतक आप देखते रहें खबर लहरिया की जमीनी हकीकत भरी रिपोर्टिंग नमस्कार