खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: भीषण गर्मी में 200 परिवार चला रहे एक हैण्डपंप से काम

ललितपुर: भीषण गर्मी में 200 परिवार चला रहे एक हैण्डपंप से काम

ललितपुर: भीषण गर्मी में 200 परिवार चला रहे एक हैण्डपंप से काम :जिला ललितपुर ब्लॉक बिरधा यहां के वार्ड नंबर 15 में लोगों को पानी की बहुत परेशानी आ रही है हाईवे पर करके पानी भरने के लिए जाना पड़ता है 200 परिवारों के बीच एक है हैण्डपंप है जिससे रोज लड़ाई झगड़ा होते हैं पानी भरने में यहां के लोगों का कहना है कि हम लोग जब से यहां रह रहे हैं करीब 20 साल हो चुके हैं इतनी ही दूर पानी के लिए जाते हैं और एक ही हेडपंप है सभी लोग उसी  हैण्डपंप से ही पानी भरते हैं हम लोगों को यहां एक हेडपंप की और जरूरत है कई बार प्रधान से कहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई 5 साल से प्रधान आश्वासन दे रहे हैं कि लगवा देंगे पर नहीं सुनते यहां वार्ड नंबर 15 में सबसे ज्यादा पानी की दिक्कत है अगर यहां का हेड पंप खराब हो जाता है तो हम लोगों को 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है पानी भरने के लिए ए हेड पंप है जो 700 मीटर की दूरी पर लगा हुआ है एक खेप आने लाने में आधा घंटा लगता है जिससे हम लोगों को कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं कभी-कभी तो भी गढ़ ज्यादा रहती है तो रात में पानी भरना पड़ता है हम लोग ललितपुर में भी ज्ञापन दे आए हैं कि यहां पानी की समस्या है पर कोई सुनवाई नहीं हुई हम लोग चाहते हैं कि यहां कम से कम एक हैंडपंप और लग जाए जिससे हम लोगों को पानी की दिखते ना हो सब गरीब लोग रहते हैं यहां किसी के पास निजी हेडपंप नहीं है एक ही हैड पंप है 200 परिवारों के बीच इससे काफी दिक्कतें हो रही हैं