ललितपुर: 45 वर्षीय लापता युवक के साथ हुई दर्दनाक घटना का 2 दिन बाद चला पता :गांव खेड़ी आभार अंजू ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर गांव खिरिया भारंगी के लापता युवक रामप्रसाद उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है 23 तारीख से लापता थे जिसमें 28 तारीख को लापता युवक के परिवार जनों ने रिपोर्ट गुमशुदा की रिपोर्ट डाली है वहां पर पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है और उनका कहना है कि आप लोगों के पिता जी अभी आप लोग इसका वेट करो एक-दो दिन में लौट आएंगे तो इसको लेकर के पुलिस प्रशासन ने वहां गुमराह करते रहे जपुजी लोग f.i.r. करने के लिए गए थे तो इन लोगों ने वहां पर मौके पर मोटरसाइकिल पाई है तू जा पुलिस प्रशासन से सवाल-जवाब किए यह तो हमारे पिताजी की मोटरसाइकिल है आपने कहां से पाए तो इन लोगों ने जिस बीच में वह गाड़ी मिली थी तो पुलिस प्रशासन ने उसी प्रकार बताया है पर जहां पर गाड़ी मिली थी तो वह आपका कोई पता नहीं दिया है 28 तारीख से परिजनों को गुमराह करते रहे कि अभी आप लोग एक-दो दिन वहां पर नहीं जाए तो इसी तरह से भटका या जा रहा था फिर इसके बावजूद उस गांव के प्रधान जी ने जब बोला कि सारे गांव वाले एक साथ मिलकर के चलो तो जब लोग वहां पर थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन से पता किया तो पुलिस ने बताया कि उस जगह पर मोटरसाइकिल थी उसी जगह पर प्रधान जी और गांव पहुंचे तो वहां पर कंकाल पाया गया है तो हम लोगों को ऐसे पहचान मिली है कि जिस व्यक्ति 23 तारीख से लापता था उसी के कपड़े और जूते भी चीज है पहने हुए था वहीं मौजूद पाएंगे हैं और कंकाल भी पाया गया है इसको लेकर के परिजनों को यही हो रहा है कि यह हमारे पिताजी हैं तो इसको लेकर के पुलिस प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया है और पीड़ित परिवार को गुमराह किया है इसी को लेकर के परिजनों का कहना है कि हम लोगों को उसी दिन से घबराए किया जा रहा है कि आपके पिताजी कहीं रिश्तेदारी में गए होंगे तो वापसी आ जाएंगे आप चिंता मत करो इसको लेकर की कोई सुनवाई नहीं हुई है आप देखते हैं आगे क्या होता है