KL Sandbox

अयोध्या: मिलिए पंचायत चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं युवा दिग्विजय सिंह से

in ayodhya Young Digvijay Singh rocking the panchayat elections

जिला अयोध्या, ब्लाक तारून, तारून प्रथम से चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह से बात चीत यूपी में इस समय चुनाव को लेकर महौल काफी गरम है। हर जगह बस इसी की चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं जिला अयोध्या रामनगरी से जिला पंचायत प्रत्याशी का चुनाव लड़ रहे हैं यूथ दिग्विजय सिंह की। उनका कहना है कि मै तारून प्रथम से चुनाव लड़ रहा हूँ।

मै गाजियाबाद से हू मै एक क्रिकेटर रहा हूँ। मै राजनीति में इस लिए आया कि मै कुछ काम करना चाहता हूँ। जब भी हम फील्ड मैं निकलता हूँ लोग यही कहते हैं लोग जीतने के बाद दिखायी नहीं देते हैं। तो मै कह रहा हूँ कि मै दिखायी दूंगा और काम करूंगा। अभी तक तक लोगों का मेरे प्रति रूझान है लोग कह रहे हैं जो काम करेगा उसी को वोट देंगे चाहे जिस पार्टी से हो। युवाओं के लिए मै हर एक कार्य करूंगा। आने वाला समय युवाओं का है तो जो भी कार्य होगे करेगे।

Exit mobile version