खबर लहरिया चुनाव विशेष वाराणसी: प्रधानी के पांच साल पूरे, पर शौचालय अभी भी अधूरे

वाराणसी: प्रधानी के पांच साल पूरे, पर शौचालय अभी भी अधूरे

उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी ब्लाक चोलापुर गावँ रामपुर में स्वस्छ अभियान के तहत बने शौचालय अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से लोगो को खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है। यहां के लोगो का कहना है कि उनके यहाँ लगभग दस शौचालय अधूरे हैं। यूं तो सरकार शौचालय बनवाने के लिए 12 हज़ार रुपये देती है। लेकिन उन्हें तो वह पैसे मिले ही नहीं।

ये भी पढ़े : ललितपुर: सालों से इंतज़ार कर रहे लोग, लेकिन अभी तक नहीं बना शौचालय

सबको सामान दिया गया था। वह भी पूरा नहीं है। कई बार लोगों द्वारा शौचालय की मांग की गयी। लेकिन प्रधान द्वारा सिर्फ आश्वाशन ही मिला। यहां के सेक्रेटरी संजय सिंह का कहना है कि 144 शौचालय आये थे। सब बन गए हैं। कोई अधूरे नहीं है। जो बाकी है वह चुनाव के बाद बना दिये जायेंगे।