टीकमगढ़ जिले में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती पायी गयी है। जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की गयी तो अशोक कुमार नामदेव कहते हैं कि पहले तो कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया। रोज़ी-रोटी छिन गयी। जब सब खुल गया तो लोगों ने फिर से कमाना शुरू किया। अब फिर से स्थिति खराब हो गयी है। गांव माडुमर के अवधेश कहते हैं कि कोरोना ने सबकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
रोज़गार ठप हो गया है। खाने के लिए कुछ नहीं है। अगर फिर से लॉकडाउन लगा तो चीजें और भी ज़्यादा खराब हो जाएगी। इसलिए सरकार द्वारा वैक्सीन भी लगाई जा रही है। लेकिन इसके साथ-साथ लोगों को 2 गज की दूरी बनाए रखना भी बेहद ज़रूरी है। इस मामले में टीकमगढ़ के एसडीएम सौरव मिश्रा का कहना है कि टीकमगढ़ में पिछले 7 दिनों से कोरोनावायरस के मरीज बढ़ते जा रहे थे।
जिसके चलते कलेक्टर द्वारा कुछ विशेष निर्णय लेते हुए जिले के सभी पटवारी और तहसीलदारों को बुलाकर जिले के सभी चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए, उन पर कार्यवाही की जा रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि वे दूरी बनाए रखे और बार-बार साबुन से हाथ धोएं।