खबर लहरिया चुनाव विशेष पंचायत चुनाव 2021: मिलिए ग्रामीणों की सेवा में जुटे दावेदार कैलाश बौद्ध से

पंचायत चुनाव 2021: मिलिए ग्रामीणों की सेवा में जुटे दावेदार कैलाश बौद्ध से

पंचायती राज चुनाव आ गये हैं लोग पहले से ही काफी तैयारी करे हुए रहते हैं जिन्हें चुनाव लडना होता हैl चुनाव लडने की पहली सीढी होती है जनता मे अपनी पहचान बनाना | खुद को समाज सेवक का नाम देनाl चाहे वो छोडा चुनाव प्रधानी का हो,या डी,डी, सी, सांसद ,विधायक का चुनाव होl हर प्रत्याशी लग जाते हैं अपने हिसाब से चुनावी मैदान मे जनता को लुभावने वादे करने के लिए और वोट बटोरने के लिएl कोई भी प्रत्याशी ये नहीं कहता की वो चुनाव लडने वाला है, या आगे चलकर चुनाव लड़ेगा |

ये भी पढ़े : पंचायती चुनाव 2021 : यूपी में भाजपा ने सोशल मिडिया को बनाया हथियार, क्या इससे बनेगी सरकार?

हर प्रत्याशी ज्यादातर यही कहता है मै समाज सेवा करना चाहता हूl मुझे चुनाव थोड़ी लडना हैl ऐसे ही चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक के प्रसिद्ध पुर गांव से एक डी डी सी प्रत्याशी कैलाश बौद्धl जो वाड नम्बर 9 पहाड़ी जिला पंचायत से चुनाव लड रहे हैंl उन्होंने अपने पिछले कई इन्टरव्यू मे ये दावे के साथ कहा था की वो सिर्फ समाज सेवा कर रहे हैंl उनका चुनाव लडने का अगले 10 साथ कोई इरादा नहीं था लेकिन अभी तो पांच साल भी नहीं हुए और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने आ गये चुनावी मैदान मेंl आइए मिलते हैं |