खबर लहरिया जिला पन्ना: आंगनबाड़ी में हुए कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों को दिया गया पोषाहार

पन्ना: आंगनबाड़ी में हुए कार्यक्रम में कुपोषित बच्चों को दिया गया पोषाहार

अजयगढ़ वार्ड नंबर 3 पन्ना जिला मध्य प्रदेश आज का कार्यक्रम मुख्य रूप से कुपोषित बच्चे और एनिमेनिया रहत महिलाओं के लिए रखा गया था कि जिस प्रकार कुपोषित बच्चे हो रहे हैं और एनीमिया रहित महिलाएं है उन लोगों की अच्छे से अच्छे देख-रेख की जाए और पोषण रहे थे |
खाद्यान्न दिए जाएं जिसके कारण कुपोषण और एनीमिया कम किया जा सके इस कार्यक्रम में एसडीएम बीबी पांडये तहसीलदार धीरज गौतम बबलू कुशवाहा एवं महिला बाल विकास सुपरवाइजर उपपर्वेक्षक गुप्ता जी मौजूद रहे एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चे महिलाएं सभी लोग उपस्थित रहे बच्चों को दूध के पैकेट बांटे गए जो कमजोर और कुपोषित थे |
और सभी बच्चों को फलाहार दिया गया और नाश्ता दिया गया इसी के विपरीत इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए लाडली लक्ष्मी बाई प्रमाण पत्र भी जारी किए गए सुपरवाइजर के द्वारा बताया गया कि यहां पर जो बच्चे कुपोषित रहे थे उनके लिए पोषण रहित खाद्यान्न दिया जाए एवं उनको एनआरसी में भर्ती करवाया जाए और उनकी देखभाल अच्छे से की जाए जिसकी वजह से हमारा जिला कुपोषण मुक्त एवं एनीमिया मुक्त हो सके और यह भी बताया कि हर वार्ड में महिला और पुरुषों का बच्चे बच्चियों का पंजीयन किया गया कि कितने पुरुष कितनी महिलाएं हैं और किस का लिंग अनुपात अधिक है |
तो बताया गया कि लिंगानुपात लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का अच्छा है और यह भी जानकारी दी गई कि अब हर स्कूल मैं जाकर टीचर से जानकारी ली जाएगी और लड़कियों को आयरन की गोलियां खिलाई जाएगी जिससे कि एनिमेनिया की प्रॉब्लम हमेशा के लिए समाप्त हो जाए यहीं पर वृक्षारोपण भी किया गया उन वृक्षों के फल लगाए गए जो बच्चों के पोषण के लिए अति आवश्यक है जैसे कि नींबू का पेड़ फलदार पेड़ और सब्जियां वाले पेड़ पौधे लगाए गए शांतिपूर्ण कार्यक्रम को निपटाया गया |