खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट- गांव की गलियां कीचड़ से हुई लथपथ, दलदल से निकलना मज़बूरी

चित्रकूट- गांव की गलियां कीचड़ से हुई लथपथ, दलदल से निकलना मज़बूरी

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव खोहर मजरा चुहड़ा और गांव मुरका मजरा पश्चिम टोला प्रधानों के 5 साल पूरे होने वाले हैंl पर अधूरा पड़ा विकास यहां अभी तक नाली खड़ंजा नहीं बना है पूरा रास्ता पानी भरा हुआ है इसी से लोग घुस कर निकलते हैं प्रधानों के 5 साल पूरे हो गए हैंl लेकिन अभी यहां नाली नहीं बनी है अधूरा पड़ा हुआ पूरा विकास पड़ा है|
जब कोई बीमार हो जाता हैl तो या तो डिलीवरी वाली महिला को खटिया से दो किलोमीटर टांग के मेन रोड मे ले जाते हैl इसी रास्ता बच्चे बुजूर्ग निकलते है तो गिर जाते है रात मे निकलते हैl सांप बिछ्छू का डर बना रहता है पांच साल पूरे हो गये पर प्रधान यहा कुछ भी विकाश नही किये जब चुनाव का समय होता है तब बोलते है |
मै ये विकास करवा देंगे पर पांच साल पूरे हुये पर कुछ नही हुआ लगभग एक हजार की आवादी है पूरे गांव मे नाली नही बनी है जब बारिस होती हैl तो पूरा कमर तक पानी भरा रहता है तब पर भी उसी से निकलते है कई बार सचिव प्रधान को बोले पर कोई ध्यान नही देता हैl चुहडा सर्फ पचास मीटर खडज्जा बना है इसके अलवा पांच साल एक भी नाली खडज्जा नही बना है |
कुनकू प्रधान खोहर ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में कई मजरा है जितना बजट था काम कराया हैl बाकी कार्ययोजना में डाला गया हैl सचिव कमलेश का कहना है की इस ग्रामपंचायत मे कईयो मजरा हैl कुछ कम हुआ जहा नही नाली नही बनी है बन जायेगीl राम उदरेज यादव डीसी मनरेगा ने ऑफ कैमरा बताया कि प्रधानों के पांच साल पूरे होने वाले हैंl जो भी विकास अधूरा है कार्ययोजना में डाला गया होगा तो अगले प्रधान बनवायेंगेl