खबर लहरिया Blog बढ़ती बेरोज़गारी दे रही है लोगों को आत्यमहत्या की वज़ह

बढ़ती बेरोज़गारी दे रही है लोगों को आत्यमहत्या की वज़ह

विश्व मे तेज़ी से बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने की शुरुआत की गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर 40 सेकंड में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है। जिसे रोकने के लिए इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गयी।

क्या है विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस ?

world_suicide Day
आज विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस है। जो कि 2003 से हर साल आत्महत्या को रोकने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 10 सितंबर को मनाया जाता है। देश में बढ़ती आत्यमहत्यायों को देखते हुए इस साल विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2020 का विषय वॉकिंग टुगेदर टू प्रिवेंट सुसाइडयानीआत्महत्या की रोकथाम के लिए साथ काम करनारखा गया है। इसकी शुरुआत आईएएसपी (इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ सुसाइड प्रिवेंशन) द्वारा की गई थी

क्या है सर्वेक्षण रिपोर्ट का कहना?

देश मे बढ़ती बेरोज़गारी, आर्थिक समस्याएं और अब कोरोना महामारी, इन सब ने लोगों के जीवन मे परेशानियों का सैलाब खड़ा कर दिया है। मानसिक स्वास्थ्य की अभी के सर्वेक्षण में पाया गया कि भारत मे 43 प्रतिशत लोग अवसाद से ग्रसित हैं।

GOQii के अनुसार, जो कि एक स्मार्टटेक सक्षम निवारक हेल्थकेयर इकोसिस्टम है, जिसने 10,000 से अधिक भारतीयों का सर्वेक्षण किया। यह जानने के लिए की किस  तरह से कोरोना महामारी ने लोगों के जीवन जीने के तरीकों को बदल दिया है। लोग नए सामान्य जीवन को किस तरह से अपना रहे हैं। 43 प्रतिशत वह हैं जो अवसाद से बुरी तरह पीड़ित हैं, 26 प्रतिशत लोग अवसाद के पहले चरण पर हैं, 17 प्रतिशत लोग इसका सामना कर रहे हैं।अध्ययन में पाया गया कि आबादी के 59 प्रतिशत लोग कोरोना महामारी में खुशी मिलने की वजह से दुखी हैं। 7 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो इससे रोज़ ही गुज़रते हैं। 

यह है वजह है मानसिक बीमारी की

इस दौर में लंबेलंबे वक्त बिना पूरी नींद के घण्टों काम करना, स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना, गिरती हुई अर्थव्यवस्था और बढ़ती मंहगाई , साथ में नौकरी खोने का डर इन सबकी वजह से मानसिक परेशानियों में बढ़ोतरी होती है। ज़्यादा सोचने की वज़ह से व्यक्ति अवसाद महसूस करने लगता है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 2020 की रिपोर्ट

साल राज्य मरने वालों की संख्या मरने वालों के काम का क्षेत्र
2019 कुल मिलाकर राज्य 1,39,123 दिहाड़ी मजदूर, कृषि क्षेत्र
2019 तमिलनाडु 5,186 दिहाड़ी मजदूर, कृषि क्षेत्र
2019 महाराष्ट्र 4,128 दिहाड़ी मजदूर, कृषि क्षेत्र
2019 मध्यप्रदेश 3,964 दिहाड़ी मजदूर, कृषि क्षेत्र
2019 तेलंगाना 2,858 दिहाड़ी मजदूर, कृषि क्षेत्र
2019 केरल 2,809 दिहाड़ी मजदूर, कृषि क्षेत्र

 
बेरोज़गारी की वजह से होने वाली आत्महत्याएं 2019 में 10.1 प्रतिशत हो गयी हैं।

इस तरह से रोकें आत्महत्यायों को

इन आंकड़ों से यह बात साफ़ होती हैं कि आत्महत्यायों के मामले हर साल बढ़ते जा रहे हैं। जिसका मूल कारण बेरोज़गारी और उचित मूल्य या दैनिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उचित पैसों का न होना। 
महामारी के दौरान बढ़ती आत्महत्यायों को हम रोक सकते हैं क्योंकि इसमें कुछ ऐसे लोग हैं जो अकेला होने की वजह से दुखी होते हैं। हम उनसे बात कर सकते हैं। उनके साथ मिलकर उनको समस्याओं को सुलझा सकते हैं। उन्हें खुश रखने की कोशिश कर सकते हैं। 
लेकिन बेरोज़गारी से होती आत्महत्यायों के लिए सरकार को ही कड़े कदम उठाने की ज़रूरत है। महामारी में लोगो से उनकी नौकरियां छिन गयी हैं। जो की सबसे बड़ा तनाव का कारण है। आखिर महामारी के पांच महीने बीतने के बाद भी सरकार ने रोज़गार के लिए कुछ नही करा। आत्महत्याओं का सिलसिला बस बढ़ते सालों के साथ बढ़ता चला जा रहा है। देश की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ लोगों के घरों की आर्थिक स्थिति भी बस गिर रही है। सरकार द्वारा जल्द ही इसमें सुधार न लाया गया तो देश आर्थिक मंदी भी देख सकता है। अगर ऐसा हुआ तो आत्महत्यायों की संख्या और बढ़ जाएगी और फिर सब संभाल पाना और भी ज़्यादा मुश्किल होगा। सरकार को ज़रूरत है रोज़गार के ज़रिए बढ़ाने की ताकि लोग इसकी वजह से तनाव न महसूस करें।