खबर लहरिया Blog कंगना के पक्ष में वाराणसी के लोगों का प्रदर्शन

कंगना के पक्ष में वाराणसी के लोगों का प्रदर्शन

जिला वाराणसी मे नई सड़क गीता मन्दिर के पास लगभग  बीस लोगो ने 9 सितम्बर को विरोध प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन यहाँ के लोगों ने कंगना रनौत के पक्ष में और शिवसेना के विरोध में निकाली गई. इतना ही नहीं कंगना के आँफिस में बीएमसी की कार्रवाई के बाद यहाँ के किन्नर समाज भी सड़कों पर उतर कर शिवसेना सांसद संजय राउत  और सपा नेता अबू आजमी के विरोध में नारेबाज़ी किया।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही कंगना अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रही है लेकिन अब चर्चा में रहने का कारण शिवसेना सांसद संजय राउत जिनसे पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है. इसमें और ज्यादा हलचल तब हुई जान 9 सितम्बर को मुंबई स्थित कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चली और तोड़ फोड़ किया गया |

कंगना ने ट्वीट कर जताई नाराज़गी

दफ्तर ध्वस्त किए जाने के बाद कंगना ने कई ट्वीट किये जिसमे अपने दफ्तर का हाल दिखाया


साथ ही एक वीडियो जारी किया और कहा था- आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा। ये वक्त का पहिया है, याद रखना, हमेशा एक जैसा नहीं रहता। मुझे लगता है कि तुमने मुझ पर बहुत बड़ा एहसान किया है। क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और ये जो आतंक है। अच्छा हुआ कि ये मेरे साथ हुआ। क्योंकि इसके कुछ मायने हैं।

ऑफिस के बाद अब घर को कहा जा रहा अवैध

कंगना के ऑफिस गिराने के बाद बीएमसी का कहना है कि कंगना रनौत जिस फ्लैट में रहती हैं, उसमें अवैध निर्माण हुआ है. इसे लेकर पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कंगना ने इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि जिस बिल्डिंग की फ्लैट में वह रहती हैं, उसे एनसीपी नेता शरद पवार से खरीदा गया है. बिल्डिंग से जुड़े विवादों के लिए वे जिम्मेदार नहीं है. कंगना रनौत का कहना है कि मामला सिर्फ उनके फ्लैट का नहीं है, बल्कि पूरी बिल्डिंग का है. इसके लिए जवाबदेह वे नहीं, बल्कि शरद पवार हैं.