खबर लहरिया Blog टूटी सड़कें, मुश्किल हुआ सफ़र

टूटी सड़कें, मुश्किल हुआ सफ़र

एक तरफ जहाँ शासन हाइवे और सड़कों का चौड़ीकरण कर लोगों को इस रफ़्तार भरी जिंदगी में मौत के मुंह से बचाना चाहती है वहीं गाँव की क्षतिग्रस्त सड़कों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। अधिकांश सड़कें गड्ढे में तब्दील होकर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं।

हे भाई! जरा देख के चलो

जिला टीकमगढ़, ब्लॉक टीकमगढ़ के यह सड़ बजरुआ से लेकर हीरानगर तिगैला को जाने वाली 3-4 किलोमीटर सड़क पिछले पंद्रह सालों से टूटी पड़ी है पर बनने की कोई आस नहीं दिख रही  गाँव और शहर में पढ़ रहे युवाओं के लिए समय से स्कूल पहुंचना कठिन है। रोगियों और प्रसूति महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के विकास में बाधा बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है हां एक तरफ शासन स्तर से प्रदेश की सभी सड़कों को चकाचक होने का दावा किया जा रहा है। वही जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। 

वर्षों से टूटी है सड़क, नहीं हो रही कोई सुनवाई


जब हम ने ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने बताया है कि यह सड़क करीब 3 पंचवर्षीय से खराब हैं। और इस सड़क से करीबन कई गांव के लोग निकलते हैं जैसे बल्देवगढ़, मबई, जतारा, खरगापुर, छतरपुर और नौगांव के लोग भी निकलते हैं। हजारों की संख्या में इस सडक से लोग हर दिन निकलते हैं। यहां से ट्रक, ट्रेक्टर, बोलेरो  मोटरसाइकिल जैसी हर गाड़ियाँ निकलती हैं  लेकिन निकलने के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।

थोड़ी सी चूक हुई तो जान ले लेगी टूटी-फूटी सड़कें

भरत लाल ने बताया कि हम लोग बहुत ही परेशान होते हैं यहां आयेदिन कई- कई एक्सीडेंट हो जाते हैं। अभी कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई तो सड़क के गड्ढे दिख रहे हैं।  नहीं तो गड्ढे न दिखने पर और ही समस्या होती है। अगर बारिश होती है तो यहां से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है

बजरुआ गाँव के समंतरा और रत्नेश का कहना है कि यह रास्ता आधी ग्राम पंचायत में आती है और आधी नगर पालिका में इसलिए कोई सुनता नहीं है सरपंच से बोला और नगर पालिका में चेयरमैन से लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अधिकारी कर्मचारी सब इसी सड़क से होकर गुजरते हैं लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की

नगरपालिका अधिकारी ने दिया आश्वाशन

काली नगर पालिका सीएमओ एम.ए. सिद्दीकी  का कहना है मैं अभी एक माह से चार्ज पर आया हूं1 सप्ताह पहले विधायक जी आए थे तो उन्होंने बजरुआ से लेकर बरखेड़ी मंदिर तक रास्ते का स्टीमेट बनाकर दिए थेजैसे ही विधायक राशि प्राप्त कर देंगे वैसे ही जल्द से जल्द वह सड़क बना दी जाएगी जिससे ग्रामीणों को और आने जाने वाले राहगीरों असुविधा ना हो