खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: तहसील बनने के बाद भी सभी सुविधाओं से वंचित राजापुर तहसील के वकील

चित्रकूट: तहसील बनने के बाद भी सभी सुविधाओं से वंचित राजापुर तहसील के वकील

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर कस्बा राजापुर तहसील में कोई सुविधा देंखने को नही मिल रही है तो इस मामले मे वहा के मौजूद सभी वकीलों का आरोप है की जब से राजापुर तहसील है 2014 में बनी मगर बिल्डिंग बस बन गई ये बिल्डिंग बस नाम के लिए बना है वकीलों के लिए कोई सुविधा नही दिखा रहा है जैसे सड़क नही सही आने जाने के लिए बैठने के लिए जगह नही जैसे जनता आती उनके लिए भी बैठने को जगह नही है |
इतनी गर्मी लगती है और पानी की सुविधा नही आस पा घास जमे हुए है इसको भी नही कटवाया जाता है अभी बरसात का सीजन चल रहा है चारो तरफ से पानी टपकता है इस संबध में कई बार अधिकारिओ अवगत कराया गया है कई बार दरखास दिया और यहाँ के जो विधायक है उन लोगो से भी बोला गया है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही किया है इसी तरह मुसीबत का सामना कर के अपना काम को करते है जो भी जनता आती है वो लोग भी परेसान होते है लेकिन कोई ध्यान नही देता है इस मामले में एसडीएम का कहना है कि काम चालू है और जल्दी ही पूरा कराया जायेगा