खबर लहरिया ताजा खबरें महोबा: अध्यापिका की सेवा पुस्तिका शिक्षा विभाग से हुई गायब, कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

महोबा: अध्यापिका की सेवा पुस्तिका शिक्षा विभाग से हुई गायब, कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, कस्बा कुलपहाड़, तहसील कुलपहाड़ यहां की रहने वाली दीपमाला रावत का कहना है कि मैं प्राथमिक विद्यालय स्टेशन में तैनात हूंl इस समय मेरी सेवा पुस्तक गायब होने से मैं परेशान हूं। जिससे कई बारी मैंने बेसिक शिक्षा विभाग महोबा में लिखित दरखास दी हूं फिर भी मुझे आज तक नहीं मिली है |
बराबर विभाग को मौखिक रूप और लिखित रूप से मांगती हूं पर कब मिलेगा यह तो पता ही नहीं चलता हैl बस आश्वासन ही मिलता हैl अगर हमें न्याय नहीं मिलता है तो कितना ही हमें आगे जाना पड़े लेकिन हम न्याय लेकर ही रहेंगेl दीपमाला रावत का कहना है कि लगभग नौ महीना का वेतन साढ़े चार लाख का नुकसान हुआ है इसके जिम्मेदार कौन है? जनवरी 2017 से जनवरी 2017अगस्त तक का हमें वेतन नहीं मिला है |
मैं चिकित्सीय पर थी लेकिन विभाग ने हमें अवकाश पर ही कहकर सस्पेंड दिखा दिया है जबकि लिखित रूप में हम चिकित्सीय में थेl और उसके बाद मैंने बराबर काम किया हैl विद्यालय में फिर भी हम लोगों को विभाग के थ्रू कुछ बताया नहीं गया और सीधा सस्पेंस ही दिखा दिया था इन्हीं सब बिंदुओं के हम जवाब चाहते हैं विभाग सेl हमारी सेवा पुस्तिका भी गायब कर दी गई है |
ग्यारह साल से हमने प्रार्थना पत्र दिया है कि हमें विभाग के थ्रू जानकारी मिले लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रहीl इससे हम परेशान हैं ना ही हमारी सेवा पुस्तिका का जवाब मिल रहा हैl 2016 से भी हमारी पद उन्नति भी नहीं की गई है जो कि विभाग के थूरू किया जाता हैl महेश प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा का कहना है कि दीपमाला की सेवा पुस्तिका की खोजबीन की जा रही है और अगर नहीं मिलती है तो उनको दूसरी ही बना कर दी जाएगी जो उनके जवाब हैं उन्हीं के हिसाब से हम लोग उनकी जांच पड़ताल कर रहे हैं |