खबर लहरिया Blog अनलॉक 4 . 0 में सितम्बर में क्या होगा बदलाव क्या मिलेगी छुट

अनलॉक 4 . 0 में सितम्बर में क्या होगा बदलाव क्या मिलेगी छुट


एक तरफ कोरोना महामारी बीमारी पुरे देश में फ़ैल चूकी है ,जिससे कोरोना मरीजो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसी को लेकर देश में एक बार सम्पूर्ण लॉक डाउन भी हुआ था कुछ महीनों के लिए उसके बाद भी कुछ राहत नहीं मिली इसको देखते हुए फिर अनलॉक डाउन रहा अब तक ये चलता आ रहा है अब हम अनलॉक 4 .0 में पहुच गये है जिसकी गाईडलाईन्स जारी कि गई है|

उतर प्रदेश : अनलॉक 4 .0 के लिए गाईडलाईन्स रविवार रात को जारी कर दिया है


योगी सरकार ने अपने गाईडलाईन्स में ज़्यादातर केद्र की बात को ही रखा है अनलॉक केवल कन्तेंमेंट जोन में 30 सितम्बर तक लागू रहेगा उतर प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के.तिवारी ने सभी जिलाधिकारी, मंडलयुक्तो को इन दिशा – निर्देशों व शोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है

जाने क्या-क्या छुट होगा

– 21 सितम्बर से शादी समारोह व अंतिम संस्कार में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे
सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे 
– 21 सितम्बर से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र कॉलेज जा सकते है 
सभी स्कूल में 50 प्रतिशत शिक्षक व कर्मचारियो को सलाह के लिए बुलाया जा सकता है
– 100 लोग राजनितिक, सांस्कृतिक और धामिर्क आयोजन में शामिल हो सकेंगे 
अनलॉक 4 के तहत कंटेंमेंट जोन में डीएम अब स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे 
साथ ही शुक्रवार से सोमवार तक बंदी आगे तक जारी रहेगी

जो बंद रहेंगे 


सभी धार्मिक स्थल सिनेमा घर, पार्क, एथिटर, सभागार जैसी स्थान बंद रहेंगे हलाकि राज्य और बाहर जाने के लिए कोई आवागमन पर रोक नहीं रहेगी एक से अधिक बीमारियो से ग्रसित व्यक्ति पहले जैसे की 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग और गर्वभती महिलाये और छोटे बच्चे घर के अंदर ही रहेंगे ताकि संक्रमण के खतरा से बच सके जब ज्यादा जरुरी हो तभी घर से बाहर आने की आवश्कयता मिलेगी 
घरेलू हवाई यात्रा और विदेश में फसे भारतीय नागरिको को छुट होगी कोई भी व्यक्ति और माल के आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी वो आ जा सकेंगे