खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: सरकारी आवास गिरने से गई 3 बच्चों की जान, साथ ही डॉक्टरों ने भी नही दिया साथ

चित्रकूट: सरकारी आवास गिरने से गई 3 बच्चों की जान, साथ ही डॉक्टरों ने भी नही दिया साथ

जिला चित्रकूट में 29 अगस्त 2020 को सरकारी आवास गिरने से तीन बच्चों की गई जान बच्चों के घर वालों का आरोप है कि बच्चे बाहर खेल रहे थे एक दो बच्चे इधर उधर थे एक लड़की जो दीवाल के साइड में ही बैठकर खेल रही थी तुरंत दुकान से सामान लेकर आई थी खाने के लिए और ना जाने कब अचानक से कच्चा दीवार गिर गया क्यूंकि बारिश भी हुआ था और वह दब गई साथ ही दो बच्चे और थे वह भी दब गए |
फिर पूरे गांव में कोहराम मच गया और सभी लोगों ने ढूंढना शुरू किया कि बच्चे कहां है देखा तो दीवाल के नीचे तीनों बच्चे दबी पड़ी थी फिर उनको निकाला गया और तुरंत ही मौके पर एंबुलेंस बुलाकर डॉक्टर के पास ले जाया गया हालांकि वहां ले जाने के बाद डॉक्टर की बड़ी लापरवाही देखने को मिली मौके पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे |
ऊपर बैठे हुए थे अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में कोई डॉक्टर को दिखाई नहीं दिया हम लोगों ने तीन-तीन बार डॉक्टर को फोन लगाया जा कर बुलाए लेकिन कोई देखने तक नहीं आया मौके पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया यह कैसी लापरवाही है एक तरफ प्रशासन की गलती की सरकारी आवास है कच्चे मकान है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर ने हमारे साथ इतनी बड़ी लापरवाही की है |
भगवान का रूप होता है डॉक्टर लेकिन डॉक्टर ने बच्चों को देखा तक नहीं यहां तक कि छुआ तक नहीं कि कैसे बच्चे की चोटे आई हैं यदि डॉक्टर देख लेते तो हमारे बच्चे शायद बच पाते वहीं एसडीएम का कहना है कि इस मामले में जांच हो गया है मुवावजा इन लोगों को दिया जा रहा है