जिला छतरपुर ब्लॉक छतरपुर के ग्राम माधवा में एक परिवार जिन की 9 बेटियां हैं उनके पिता के ऊपर फर्जीवाड़ा का केस लगा दिया गया है जिससे यह परिवार काफी परेशान है परिवार वालों का कहना है कि हमारे पिता के ऊपर फर्जी का केस लगाया गया है हमारे पिता ना इस वजह से काम धंधा कर पा रहे हैं ना ही हमारे घर का भरण-पोषण हो रहा है परिवार वाली की 9 बेटियों सहित एसपी ऑफिस में शिकायत करने आए थे कि पहले जांच पड़ताल की जाए उसके बाद हमारे पापा को परेशान किया जाए वह लोग काफी दिनों से दिक्कत में है उनका कहना है कि हम लोग दोनों बेटियां हैं इसी कारण हम लोगों को फसाया जा रहा है कि यह लोग अपना घर बार छोड़कर यहां से भाग जाएंगे तो वहीं सचिन शर्मा का कहना है कि जांच पड़ताल की जाएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आश्वासन दिया है |
1 हफ्ते के अंदर आपके यहां पर जांच पड़ताल की जाएगी उसके बाद अगर आती तो साथियों पर फर्जी केस लगा होगा तो उसको निरस्त भी किया जाएगा जिला ललितपुर ब्लॉक महरौनी गांव बढ़ई का कुआं यहां से 27 अगस्त को 10 लोग आए हैं ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के यहां आवास की दरखास देने है कहना है कि हमारे आवास नहीं बने हम लोग कई साल से परेशान हैं और गांव में प्रधान से कई बार कहा सिगरेट इसे कहां पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है |
विभाग में भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं आज यहां वीडियो साहब के यहां आए हैं हम लोग बहुत ही परेशान हैं टूटे-फूटे घरों में रह रहे हैं लगातार बारिश हो रही है इसलिए घर गिर रहे हैं इतना हमारे पास पैसा नहीं है कि हम अपना एक घर बना सके और उसमें बैठ सकें मजदूरी करते हैं मजदूरी में तो गुजारा नहीं चलता परिवार का मकान कहां से बनाएं |
इसलिए 10 महिलाएं हैं और वीडियो साहब को यहां ज्ञापन दिया है यही आश्वासन लेकर आए हैं कि कम से कम अधिकारी लोग तो हम लोगों की सुनवाई करेंगे प्रधान नहीं करते पर अधिकारी लोग तो करेंगे हमारे गांव में आज भी कम से कम 40 परिवार हैं जिनके आवास नहीं बने हैं और सभी को इस तरह की दिक्कतें हैं |
सुनील कुमार खंड विकास अधिकारी ने हमें ऑफ कैमरा बताया है कि हमारे पास पहली बार एक दरखास आई है और हम इसकी जांच करवाएंगे अगर पात्रता में आते हैं तो इनका नाम लिख कर देंगे जब ऊपर से स्वीकृत हो जाएगा तो हम आवास बनवा देंगे हमारा काम है जो लोग परेशान हैं उनके नाम की लिस्ट बनाकर भेज दें जैसे ऊपर से बजट आ जाएगा तो इन लोगों के बनवा दिए जाएंगे