Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the siteorigin-premium domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/html/wp-includes/functions.php on line 6121
बुंदेलखंड- महिला अपराध में आया उछाल, सुनिए अपने सवालों के जवाब एडिटर देगी जवाब में - KL Sandbox
खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब बुंदेलखंड- महिला अपराध में आया उछाल, सुनिए अपने सवालों के जवाब एडिटर देगी जवाब में

बुंदेलखंड- महिला अपराध में आया उछाल, सुनिए अपने सवालों के जवाब एडिटर देगी जवाब में

नमस्कार दोस्तों मैं कविता बुन्देलखंडी एक बार फिर हाजिर हूँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए तो दोस्तों कैसे है आप . दोस्तों इस महीने बुन्देलखण्ड में रेप और छेड़खानी की घटनाएं बहुत हुई है लेकिन ऐसी घटनाओं में कार्यवाही बहुत कम हुई है कई ऐसी घटनाओं को हमने कबर किया है. 24 अगस्त को तिंदवारी छेत्र में एक 65 की महिला के साथ में रेप का मामला सामने आया था लेकिन पुलिस महिला के ब्यान को मानने के लिए तैयार नहीं है उस बुजुर्ग महिला से बेहुदे सवालों के घ्र्रे में खड़ा किया गया है. ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हैं |
अगर कानून के रछक ही भछक बन रहे हो तो भला देश में कैसे महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा रुकेगी. दोस्तों आप लोग लडकियों के पहनावे पर सवाल खड़ा करते हैं .65 साल की बुजुर्ग महिला ने कौन से छोटे कपडे पहने थी .कौन से टाईट जींस पहने थी बताईये मुह खोलिए बोलिए सवाल उठाईये और आगे आकर सरकार प्रशासन के उपर सवाल खड़ा करिये . तो चहिये अब में आपके सवालों को पढ़ती हूँ और इसी के जरिये करते हैं बातचीत |
ललितपुर जिले की एक खबर हमने चलाई जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गांव सोजना के लोगों ने हमसे अपने गाँव की समस्या बताई की गाँव का प्रधान किसी तरह का विकाश नहीं करवाता, न ही कोटेदार राशन देता हैं. साल से बराबर दरखास देते हैं और अधिकारियों से गोहार लगा रहे हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई इसीलिए लोग खबर लहरिया माध्यम से कहा हमारे गांव में विकास किया जाए क्योंकि हम लोग सभी सुविधाओं से वंचित हैं हम लोग यह चाहते हैं कि जांच की जाए और इसमें जिस की भी कमी है उसके ऊपर कारवाई की जाए चाहे प्रधान हो चाहे सिकरेटी हो हम लोग यह भी नहीं कह रहे हैं कि इसके जिम्मेदार प्रधान हैं कोई अधिकारी भी हो सकते हैं हमारे गांव में जांच की जाए और कार्रवाई की जाए, इस खबर में ब्युज तो ज्यादा नहीं मिले हैं लेकिन लोगों सवाल बहुत खड़े किये हैं कई लोग तो इस घटना से जोड़ कर अपने गाँव की घटना भी सेयर किये है तो चलिए में पढ़ती हूँ कुछ सवाल |
लवलेश पाण्डेय लिखते हैं, ” ऐसा मेरे गाँव भी हो रहा है लगभग 20 साल से खबर लहरिया से निवेदन है कि मेरे गाँव मे भी जाये पूर्व प्रधान ही प्रधानी कर रहा है क्योंकि जो प्रधान है वह पूर्व प्रधान का मोनीम है योअनपढ़ है पूर्व 20 साल से प्रधानी कर रहा है मुझे न कालोनी मिली है न ही गैस न टॉयलेट मेरे घर मे न सरकारी नोकरी में कोई है लगभग 100 साल हो गये केवल राशन मिलता है ओ एपीएल कार्ड है । मैं चाहता हूँ ग्राम प्रधान की पुर्व कार्यकाल की जांच हो जितनी भी सरकार की सारी योजना आती है ग्राम प्रधान और सचिव कोटेदार तीनो मिलकर अपने खास को लाभ पहुचाते है अगर ये चैनल सच में सही है तो इसकी जांच हो ऊपरी अस्तर पर तभी मुझे चैनल के प्रति विसवास होगा । ग्राम डोडिया माफी पोस्ट बरगढ़ तहसील मऊ पिन कोड 210208
एडिटर जवाब – लवलेश जी अपने गाँव की समस्या सेयर करने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. पहली बात तो माफी चाहती हूँ की आपके गाँव हम नहीं पहुच पाए है .आपके गाँव में अपनी रिपोर्टर को भेज कर जल्द ही स्टोरी करवाती हूँ . आपके गाँव के जैसे बहुत गांवो में ऐसी ही समस्या हैं सम्बधित अधिकारी जल्द ही ऐसे गांवो में जाकर भ्रमण करें और भेजे गये बजट को पलट कर देखे की सरकार का बजट जिस काम के लिए भेजा गया है उसमें काम हुआ या नहीं . अगर नहीं हुआ विकाश तो सम्बधित अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करें और विकास कराए दूसरी जो खबर हमने की वो है जिला बांदा ब्लाक महुआ,गांव कबौली की है  |
यहां के प्रधान अख्तरी खातून का आरोप है कि उसका सौतेला बेटा शेख तौफीक रजा प्रधानी करता है जबकि प्रधान वह है. और उससे बिना पूछे बिना उसके दशखतकरके अवैध काम करवाता है. अगर वह इसका विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है .इससे वह काफी परेशान है और उसने नरैनी कोतवाली से लेकर ब्लॉक तहसील और सीडीओ कार्यालय तक एप्लीकेशन दिया है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है| इस खबर में किस तरह के सवाल आये है में पढ़ती हूँ |
तो दोस्तों इतने सारे सवाल भेजने के लिए सबका शुक्रिया .आप इसी तरह से अपने सवालो को भेजते रहें . अगर मेरी यह विडियो आपको पसंद आई है तो लाईक करे और सेयर करें. और हां हमारे चैनल खबर लहरिया को सब्सक्राइब जरूर करें .तो दोस्तो इस बार के लिए इतना ही अगले एपीसोड में मैं फिर हाजिर होगी आपके नये सवालों के साथ तबतक आप देखते रहें खबर लहरिया की जमीनी हकीकत भरी रिपोर्टिंग नमस्कार