खबर लहरिया ताजा खबरें घर उजाड़कर मूर्ति लगाना कहाँ का न्याय? माँझा बरेहटा के लोगों ने किया विरोध

घर उजाड़कर मूर्ति लगाना कहाँ का न्याय? माँझा बरेहटा के लोगों ने किया विरोध

अयोध्या से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित माझा बरेहटा गाँव आज कल सुर्ख़ियों में है, दरअसल बात यह है की इस गाँव में श्री राम चन्द्र की 251 मीटर की प्रतिमा लगनी है इस खबर से पूरे देश में जितनी खुशहाली है उससे कहीं ज्यादा इस गाँव के लोगों के लिए चिंता का विषय है यहाँ के लोगों का आरोप है की उनके बसे-बसाए घर को उजाड़ा जा रहा है|
ग्राम पंचायत माँझा बरेहटा के तीन गांव नेऊर का पुरवा, धरमू का पुरवा और दलित बस्ती तीन गांव में श्री राम जी भव्य मूर्ति लगना है पर गांव वाले अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है गांव वालों का कहना है कि फरवरी मे जिला अधिकारी सहित कुछ अधिकारी भी आये थे पूछने पर कुछ भी नहीं बताये बल्कि उल्टा गाली दे रहे हैं थे कि ये जमीन पर मूर्ति लगवायी जायेगी ना तो कोई मुवाअजा की बात किये ना कुछ इसके बाद हम गांव वालों ने जाकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कुछ राहत मिली पर तब भी कोई ना कोई अधिकारी आकर कही कुछ नापता कही कुछ गांव में लगभग 1500सौ की आबादी है |
तीनों गांव में पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति के लोग है गांव के लोगों का कहना है कि हम जमीन अपनी किसी भी कीमत पर देने को तैयार नहीं है चाहे जो हो जाये उनका यह भी कहना है कि अयोध्या में काफी जमीन खाली है वहां क्योंनहीं बनवाते हम लोगों का बसा बसाया घर उजाड क्या मिलेगा गांव की महिलायें का ये भी कहना है कि हम लोग जीते जी मूर्ति नहीं बनने देंगे ऐसा करे जे सीबी लाकर गड्डे खोद कर हम लोगोंको जिन्दा गाड़ दे फिर बनवाये मूर्ति छोटे छोटे बच्चे है कहाँ ले कर जायेंगे हम लोग गांव में जब से ये खबर सुने हैं गांव में एक महिला को हार्ट अटैक आ गया था लोग सुख से भोजन नहीं कर पा रहे हैं जब हमने इसमे खबर मे विभाग से बात किया तो बताया इस मामले मे कोई संज्ञान नहीं है जब हमने भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह से बात किया तो उनहोंने बताया अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है अभी कोई सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी नहीं हुई है