उत्तर प्रदेश बांदा जिला के जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 साल की बुजुर्ग के साथ मे हुआ दुष्कर्म का मामला सामने आया जब पीड़िता महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज करवाने गई तो पुलिस ने साप झूठा बताया यह मामला बिना जांच किये वही महिला का आरोप है की उसके साथ मारपीट हुई और जबरन उसके साथ गलत काम किया गया किसी तरह से छुटकर अपने परिवार के साथ घर पहुंची और सारी अपनी बीती अपने लड़के और बहू से बताया जब उसके लड़के और उसकी बहू उस उसे को लेकर जसपुरा थाना पर पहुंचे और अपनी समस्या की गोहार लगाई इस मामले में पैलानी एस ओ अर्जुन सिंह ने बताया है कि यह झूठी आरोप लगा रही है कहीं 65 साल की बुढ़िया के साथ गलत हो सकता है इस मामले में जसपुरा थानाध्यक्ष के अर्जुन सिंह ने ऑफ़ कैमरा बताया है की यह झूठा आरोप है |
इस मामले में जांच की जाएगी अगर जांच में जो भी निकल कर आएगा तो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और आरोपी को जेल भी भेजा जाएग हमारे देश में महिलाओ के साथ हो रहे बलत्कार जैसी घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीं अगर बुजुर्ग महिलाओ के बारे में बात जी जाये तो अब उनके साथ भी हो रहे बलत्कार के मामले सामने आ रहे है और सरकार की चुप्पी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। ऐसे माहौल में कैसे रहेगी औरते सुरक्षित? कैसे वह अपने अस्तित्व को बचाएंगी ?