जिला बांदा नरैनी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सढा ग्राम पंचायत के मजरा नौहाई बिजली और सड़क समस्या को लेकर अखिल भारतीय लोधी लोधा समाज छात्र संघ ने गांव के लोगों के साथ मिलकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप है| लोगों का कहना है कि बिजली और सड़क ना आने से उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|
उनके गांव में चारों तरफ से कहीं भी निकलने के लिए रास्ता नहीं है जिससे वह कैदी की तरह घुसे रहते हैं और अगर कोई बीमार हो जाता है तो खटिया में लेकर उसे मेन रोड तक 4 किलोमीटर पहुंचाते हैं कई बार बीमारी के चलते लोग अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते और बीच रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं बिजली न होने से अंधकार छाया रहता है|
सरकार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव-गांव सड़क और जिला योजना के तहत बिजली की बात करती है लेकिन उनके गांव में सारी सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे वह वंचित हैं और बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है चुनाव का समय आता है तो नेता मंत्री वोट मांगने के लिए पहुंच जाते हैं और कहते हैं कि हां इस बार तुम्हारे गांव का ही नंबर है |
पहले ही काम हो जाएगा लेकिन जीतने के बाद कोई सुनवाई नहीं होती| वही दूसरी तरफ ललितपुर जिले के किसान यूनियन से लोग एडीएम के पास आए हैं उनके मांग है की हमारे जो ललितपुर जिले में है जो किसान यूनियन के लोगों के बीमा का पैसा नहीं मिला है इसको लेकर के हमारे किसान जगह-जगह से भटक रहे हैं और मांग भी कर रहे हैं |
उनको हर बारी लोगों का पैसा आ जाएगा आ जाएगा पर अभी तक नहीं आया है स्कूल ले कर के जो किसान भाइयों है उसमें किसान बीमा का करोड़ों का घोटाला हो रहा है इसमें कई तरह की शिकायत भी कर चुके हैं डीएम एसडीएम सभी जगह और अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर हम लोगों पर जो किसान भाई हैं फिर हम आगे इस की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहेंगे और अनशन पर बैठेंगे क्योंकि कई बार मांग कर चुके हैं और अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है |