खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा: फर्जी दस्तखत कर युवक करता गलत काम, कबौली ग्राम प्रधान का आरोप

बांदा: फर्जी दस्तखत कर युवक करता गलत काम, कबौली ग्राम प्रधान का आरोप

जिला बांदा ब्लाक महुआ,गांव कबौली| यहां के प्रधान अख्तरी खातून का आरोप है कि उसका सौतेला बेटा तौफीक रजा प्रधानी करता है जबकि प्रधान वह है और उससे बिना पूछे बिना उसके 10 का के अवैध काम करवाता है अगर वह इसका विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट करता है इससे वह काफी परेशान है और उसने नरैनी कोतवाली से लेकर ब्लॉक तहसील और सीडीओ कार्यालय तक एप्लीकेशन दिया है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है |
प्रधान अख्तरी खातून ने बताया कि उसका पति जब से खत्म हो गया तब से उसका लड़का उसके साथ बहुत ज्यादा जास्ती करता है उसके बच्चे ना होने के कारण उसका सौतेला लड़का ही प्रधानी चलाता है और उससे बिना पूछे हर काम करवाता है उसके साइन भी नहीं करवाता अगर कल के दिन कोई बात आएगी और जिस तरह से वह विकास कार्य अवैध तरीके से करा रहा है तो जेल हो जाएगी क्योंकि प्रधान वह है |
इसलिए वह चाहती है कि उसकी जांच और उसके साथ कार्रवाई की जाए ताकि वह इस तरह के काम ना कर सके और अगर वह विरोध करती है तो उसको मारपीट करता है तो वह भी ना करे इस मामले को लेकर अभी हाल ही में उसने 15 अगस्त को भी नारायणी कोतवाली में एप्लीकेशन दिया है उसका कहना है कि 1 दिन और उसने इसी तरह विरोध किया था कि उसके बिना साइन के क्यों वह कार्य करवा रहा है तो उसने उसको जान से मारने की कोशिश की थी इससे परेशान होकर वह मायके में रहने लगी है क्योंकि उसकी जान को भी खतरा है मायके में रहती है तो वहां भी वह एक बार कई लोगों को लेकर आया था पता नहीं क्या कारण था उसको यह लगता है कि वह मायके में भी सही से नहीं रह पाती और उसके भाई भतीजे का भी डर है उसके चलते इसलिए वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए |
नरैनी ऐसो लालचंद सरोज का कहना है कि वह प्रधानी से संबंधित मामला है इसलिए सीधे उसके यहां एप्लीकेशन दे वह जांच करें और अगर उसमें कुछ पाया जाता है वहां से आदेश करते हैं तो मुकदमा लिखा जाएगा फिलहाल अभी मामला उनके स्तर का नहीं है लेकिन महिला आई थी यहां तो इसलिए उनको बुलाया गया है और एक दिन वह करौली भी गए थे आज वह गोरे पुरवा भी जाने वाले हैं उस महिला से मिलने के लिए |