खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट- अन्ना जानवर किसानों के मुसीबत की जड़, धरने पे बैठे किसान

चित्रकूट- अन्ना जानवर किसानों के मुसीबत की जड़, धरने पे बैठे किसान

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ तहसील मऊ मैं किसान यूनियन के किसान 18 अगस्त को धरने पर बैठे हुए हैं इनकी मांगे हैं पिछले साल बाढ़ आई थी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है दूसरी मांगे हैं अन्ना प्रथा को लेकर इसी तरह किसानों के कई मांगे हैं 57 ग्राम पंचायत के किसान इकट्ठा हुए हैं और इनका यह कहना है कि जैसे इस सीजन में खेत गए हुए हैं
जानवर के कारण खेत में कुछ नहीं बस पा रहा है एक तरह से बीमारी चल रही है कुछ काम नहीं लगता है दूसरी तरह से अन्ना जानवर परेशान किए हुए हैं पिछले साल बाढ़ आई थी बियाबल गांव में किसी किसान को मुआवजा नहीं मिला है आज तक एक किसान का कम से कम 50000 का निशान हुआ था लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला है इस तरह से कई गांव में इसी तरह हुआ है
इनका यह कहना है कि हम हमारा मुआवजा मिले और अन्ना प्रथा को रोका जाए नहीं तो हम सभी किसान सड़क पर उतर आएंगे आज हम लोग मऊ तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दे रहे हैं कि हम गरीब किसानों के सुनवाई हो अन्ना प्रथा रोका जाए और पिछले साल जो बाढ़ आई थी हम किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए नहीं तो हम गरीब किसान भूखे मर जाएंगे इस तरह की स्थिति होगी एक तरह से वैसे भी किसानों के लिए कुछ भी काम नहीं है इस समय |
मऊ तहसीलदारसंजय कुमार अग्रहरी का कहना है किस ज्ञापन को हम सरकार तक पहुंचाएंगे किसानों के लिए हमारे तरफ से पूरी मदद होगी |