खबर लहरिया Blog आगरा में बस हाईजैक मामले के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

आगरा में बस हाईजैक मामले के मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

आगरा में यात्रियों से भरी बस को हाईजैक करने वाले मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने पकड़ लिया हैl बताया जा रहा है कि गुरुवार 20 अगस्त को थाना फतेहाबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दीl जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गयाl घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा हैl उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा थाl पुलिस ने घायल प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया हैl

प्रदीप गुप्ता से पुलिस कर रही पूछताछ

   पुलिस के साथ मुठभेड़ में खुद प्रदीप गुप्ता घायल हुआ, जबकि उसके साथ रहा एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया हैl मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी हैl पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है जिससे उसके बाकी साथियों को भी पकड़ा जा सकेl पुलिस प्रशासन को यह उम्मीद है कि अब मास्टरमाइंड के गिरफ्त में आने के बाद से मामले का खुलासा हो जाएगाl

क्या था पूरा मामला?

समाचार पत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम से मध्य-प्रदेश के पन्ना के सफर पर निकली बस को बीते कल हाईजैक कर लिया गया थाl बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और बताया कि गाड़ी पर फाइनेंस है और किश्त समय से नहीं दिया जा रहा हैl और 34 सवारियों समेत बस को अपने साथ ले गए, जिसकी जानकारी ड्राइवर-कंडक्टर ने पुलिस को दीl

जिस दौरान इस बस को हाईजैक किया गया उस दौरान बस में कुल 34 यात्री मौजूद थेl  इस घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो प्रशासन में हड़कंप मच गयाl आनन-फानन में पुलिस जांच में जुट गई और पहले बस को ढूंढ निकाला फिर बदमाश की तलाशी में जुट गईl पूछताछ में पुलिस को पता चला कि बस को श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए हैं, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से किश्तों का भुगतान नहीं किया गया थाl लेकिन बाद में पूरी जांच पर पता चला कि बस हाईजैक के पीछे बदमाश मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता का हाथ हैl


चालक रमेश ने बताया कि वह स्लीपर बस में 34 सवारी लेकर मंगलवार शाम को गुरुग्राम से मप्र के पन्ना में अमानगंज को निकले थेl रात 10.30 बजे वे दक्षिणी बाइपास के रायभा टोल प्लाजा के पास पहुंचेl वहां उन्हें दो गाड़ियों में सवार आठ- नौ युवक मिलेl उन्होंने प्लाजा पर ही खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर बस को रोक लियाl चालक से बस से नीचे उतरने को कह रहे थेl मगर, बातचीत के बाद चालक वहां से बस को लेकर आगे चल दियाl हालांकि, गाड़ी सवार बस का पीछा करते रहेl

कल्पना ट्रेवल्स नाम से रजिस्टर्ड है बस

आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी टीम ने बस में मौजूद सवारियों से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैंl जो बस अगवा हुई वो ग्वालियर की बताई जा रही है और कल्पना ट्रेवल्स नाम से रजिस्टर्ड हैl इससे पहले यह बस बाला जी ट्रैवल्स की बताई गई थीl इस बस में 34 पैसेंजर सवार थे जो गुरुग्राम से मध्य प्रदेश स्थित पन्ना के लिए रवाना हुए थेl इसी दौरान आगरा में तड़के अचानक इस बस के गायब हो जाने की खबर से हड़कंप मच गया थाl

क्या कर्ज न भरने की वजह से हाईजैक हुई बस?

परिचालक से सवारियों के रुपये वापस कराए और सवारियों समेत बस लेकर फिर चल दिएl चालक और परिचालक को दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुबेरपुर के पास छोड़ गएl तड़के चार बजे चालक और परिचालक ने मलपुरा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दीl एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया बातचीत में पता चल रहा है कि ग्वालियर के ट्रैवल्स कंपनी काफी कर्ज में थी और किश्तें नहीं दी जा रही थीl बस में 34 यात्री थेl मामला संवेदनशील हैl पुलिस टीम लगा दी हैl

मामले को लेकर आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने जानकारी दी है कि मामला 18 अगस्त की देर रात का हैl ग्वालियर के लोगों ने एक शिकायत दर्ज की जिसमें कहा गया है कि वे लोग बस से गुरुग्राम से पन्ना जा रहे थेl रास्ते में एक फाइनेंस कंपनी के लोगों ने ओवरटेक करके बस को अपने कब्ज़े में ले लियाl