खबर लहरिया जिला टीकमगढ़: राशन वितरण में मनमानी, ग्रामीणों का आरोप सेल्समैन ने की मारपीट

टीकमगढ़: राशन वितरण में मनमानी, ग्रामीणों का आरोप सेल्समैन ने की मारपीट

टीकमगढ़ जिले की ब्लॉक बल्देवगढ़ के गांव लखेरी का मामला देखा जा रहा है लाखेरी गांव के ग्रामीणों ने बताया है जो सरकार द्वारा निशुल्क राशन वितरण नहीं हो रहा है राशन न मिलने के कारण खाने पीने की समस्याएं हो रही हैं अभी लॉकडाउन चलता रहा इसलिए हम लोग कहीं मजदूरी करने नहीं जा पाए हैं अपने परिवार वालों का गुजारा नहीं कर पा रहे हैं सेल्समैन को सुरेश अहिरवार की पत्नी है |
लेकिन सुरेश अग्रवाल सेल्स मैन सहायक पद पर हैं पार्वती और महेश पाल ने बताया है कि इसको लेकर की जब हम दुकान पर राशन लेने गए सुरेश सेल्समैन जब हमने उनसे राशन 2 माह का राशन मांगा तो राशन नहीं दिया तो सेल्समैन के पति सुरेश और उनके परिवार द्वारा हम लोगों को गाली गलौज की और हम लोगों के साथ 17 -8-2020 को मारपीट कर दी |
Arbitrary distribution of ration
सेल्समैन भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं इसलिए वह हम लोगों को धमकी देते हैं कि उन लोगों के ऊपर हरिजन एक्ट केस लगवा देंगे और राशन नहीं देते हैं भगा देते हैं जान से मारने की धमकी भी देते हैं कहते हैं कि आप जाओ जहां भी शिकायत करना है कर लीजिए लेकिन हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा |
इसकी शिकायत देवरदा चौकी में की है और बल्देवगढ़ तहसील में एसडीएम साहब को ज्ञापन भी दे आए हैं लेकिन हम लोगों की इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है बस आश्वासन ही दिया गया थ 2 दिन के अंदर कार्रवाई की जाएगी |
इस मामले मे देवरदा चौकी थाना प्रभारी कृपाराम यादव ने बताया है कि यहां पर ग्रामीणों द्वारा रिपोर्ट की गई थी इसमें अपराध कायम कर लिया मारपीट हुई है और गाली गलौज हुआ है इसमें धारा 204, 323, 506 किया गया जांच जारी है जांच की विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी |