जिला ललितपुर गाँव बिरला के लोगों का कहना है कि कम से कम हम लोगों के 3 साल से जमीन सिंचाई विभाग में पड़ी हुई है इसको लेकर के कई बार सिंचाई विभाग से भी मांग की है और कम से कम 7 बार डीएम साहब को ज्ञापन भी दे चुके हैं हम लोगो की जमीन बाँध में चला गया है जिससे मुवाजा नहीं दे रहे है |
इस बारे जब भी मांग करते है तो डीएम साहब यह आश्वासन देते हैं कि हां आप लोगों के खाते में पैसा आ जाएगा पर जब हम लोग एंट्री करवाते हैं तो हमारे खाते में पैसा नहीं रहता है और कई बार शिकायत कर चुके हैं और हम लोगों को हर बारी गुमराह किया जाता है इसको लेकर के हम लोग कहां जाए किसी से बात करें जिला तक ही मांग कर सकते हैं और मन्नू कोरी को भी बात की थी तो उनका कहना था कि हां हम क्या कर सकते हैं इसमें हैं हम बस आपसे सिंचाई विभाग से मांग करिए |