खबर लहरिया आवास महोबा: 40 सालों से कुलपहाड़ स्टेशन के पास पन्नी डालकर ये लोग कर रहे गुजारा

महोबा: 40 सालों से कुलपहाड़ स्टेशन के पास पन्नी डालकर ये लोग कर रहे गुजारा

जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर कस्बा कुलपहाड़ का ग्रामीण बेल धारण का घोड़ा बेलदार का कोड़ा यहां के लोगों का कहना है कि लगभग 40 साल से हम कुलपहाड़ स्टेशन के पास रह रहे हमारे पास राशन कार्ड और आधार कार्ड भी हैं फिर भी हम लोगों को आवास अभी तक नहीं मिले हैं जिससे हम लोग पन्नी की झोपड़ी बनाकर अपना गुजारा कर रहे हैं |
For 40 years these people have been living by putting foil near Kulpahar station
अगर बारिश होती है और आंधी चलती है तो दो दो तीन तीन तीन दिन हम लोगों को मड़ैया डालकर रह रहे हैं अगर हम मड़ैया तले अब खाना बनाएंगे तो हमारी पूरी मड़ैया ही जल जाएगी मड़ैया के सामने ही हम बाहर खाना बनाने के लिए बनाया हुआ है यहां के कई बार अधिकारियों से भी हम लोग कहे के थक गए हैं लेकिन हम लोगो की बात कोई नही सुनता है जब भी चुनाव होते हैं तब नेता लोग ध्यान देते हैं फिर बाद में भूल जाते हैं जिससे हम लोग परेशान हैं